रांची : शातिर महिला बॉक्सर मधु यादव को पुलिस गिरफ्तार कर हरियाणा ले गई. महिला बॉक्सर मधु यादव पर डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक की ठगी का आरोप है. वह भारतीय सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करती थी. ठगी की आरोपी महिला बॉक्सर मधु यादव रांची में एक प्रोफेसर के यहां छिपी थी. जहां रांची पुलिस की सहायता से हरियाणा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें :गिरिडीह में दो नक्सली गिरफ्तार, कुख्यात कृष्णा हांसदा के दस्ते का था सदस्य
क्या है पूरा मामला: झारखंड की राजधानी रांची में रहकर युवतियों को बॉक्सिंग के गुर सिखाने वाली मधु यादव हरियाणा की ठग निकली. भारतीय सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर मधु यादव ने हरियाणा में कई लोगों से ठगी कर उनसे करीब 1.50 करोड़ की ठगी कर ली थी. ठगी के धंधे में मधु का पति पवन भी शामिल था. पति पत्नी के खिलाफ हरियाणा के गुड़गांव में पिछले साल प्राथमिकी दर्ज की गई थी. जिसके बाद मधु झारखंड में पनाह ली हुई थी. हरियाणा पुलिस के अनुसार गिरफ्तार महिला बॉक्सर का पति पवन सेना में जवान है. वह अपनी पत्नी के साथ मिलकर ठगी का धंधा किया करता था. वह युवाओं के साथ भारतीय सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर रहा था. हरियाणा के रहने वाले एक दर्जन से अधिक युवाओं को नौकरी दिलाने के एवज में दंपती ने 1.50 करोड़ रुपये ठग लिए थे. दोनों पति-पत्नी पैसे लेने के बाद युवाओं को फर्जी जॉइन लेटर भी दिया करते थे, इससे उन्हें यह भरोसा हो जाता था कि उनकी नौकरी लग गई है लेकिन जब वे आर्मी कार्यालय पहुंचे तब उन्हें जानकारी मिली कि उनके साथ ठगी को अंजाम दिया गया है. उसके बाद उन्होंने गुड़गांव में प्राथमिकी दर्ज करवाई.
सेंट्रल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर के घर में रह रही थी मधु : हरियाणा से फरार होने के बाद शातिर महिला बॉक्सर मधु यादव रांची में बॉक्सिंग की ट्रेनिंग दे रही थी. वह सेंट्रल यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर विजय यादव के फ्लैट पर रह रही थी. हरियाणा में मधु के पति के गिरफ्तार होने के बाद यह सूचना मिली कि वह रांची में रह रही है, जिसके बाद हरियाणा पुलिस की टीम रांची पहुंची और रांची पुलिस की सहायता से पंडरा इलाके से उसे गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस को देख बाथरूम में छुप गई थी मधु:जब रांची पुलिस के साथ हरियाणा पुलिस मधु को गिरफ्तार करने प्रोफेसर विजय के घर पहुंची तब विजय यादव ने उसे छुपा दिया. तलाशी के दौरान मधु फ्लैट में नहीं मिली, इसी बीच महिला पुलिसकर्मियों को बाथरूम में किसी के होने का संदेह हुआ, बाथरूम खोलने पर मधु उसमें छिपी हुई मिली. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.