रांची:शहर केलापुंग थाना क्षेत्र में हुई बुधिया एजेंसी के सेल्समैन गौतम सिंह हत्याकांड की गुत्थी रांची पुलिस ने सुलझा ली है. गौतम की हत्या एनओसी के विवाद में की गई थी. पुलिस ने हत्या के आरोपी सुरेश मुंडा को धर दबोचा है.
रांची: गौतम हत्याकांड का खुलासा, फाइनेंस के विवाद में की गई थी हत्या - गौतम सिंह हत्याकांड
रांची के लापुंग थाना क्षेत्र में हुई बुधिया एजेंसी के सेल्समैन गौतम सिंह हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सुरेश कुमार मुंडा गुमला का रहने वाला है.
इसे भी पढे़ं:लातेहार में जहरीली गैस से पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत, कार्बन मोनोऑक्साइड से दम घुटने की आशंका
चार साथियों के साथ मिल कर की थी हत्या
गिरफ्तार सुरेश कुमार मुंडा गुमला का रहने वाला है. पूछताछ में सुरेश ने बताया कि गौतम सिंह की कंपनी से उसने एक ट्रैक्टर फाइनेंस कराया था. अवधि पूरा होने के बाद उसने कंपनी को बकाया राशि का भुगतान नहीं किया था. इसके बावजूद वह लगातार गौतम से एनओसी मांग रहा था, लेकिन गौतम बकाया राशि का भुगतान करने के बाद ही एनओसी देने पर अड़े थे. इस वजह से उसने अपने चार साथियों के साथ मिलाकर गौतम की हत्या कर दी. पूरे मामले का खुलासा करते हुए ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि सेल्समैन की हत्या की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद जांंच शुरू की गई, इसके लिए एक विशेष गठित टीम कॉल डिटेल के आधार पर अपराधियों तक पहुंची और मुख्य आरोपित को गिरफ्तार किया गया, अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.
नया ट्रैक्टर खरीदने के बहाने गौतम को सुरेश ने बुलाया
ग्रामीण एसपी ने बताया कि गौतम सिंह रांची के पुंदाग के बगीचा टोली में रहते थे और द रिपब्लिक प्राइवेट लिमिटेड बुधिया एजेंसी सिसई ब्रांच में सेल्स मैन के रूप में कार्यरत थे. आरोपित सुरेश ने सेल्समैन को ट्रैप करने के लिए नया ट्रैक्टर खरीदने और बकाया राशि चुकता कर देने की बात कही थी. इसी झांसे में आकर गौतम लापुंग थाना क्षेत्र के दोलैचा टिकरा टोली में सात दिसंबर 2020 को पहुंचे थे. जब गौतम उसके गांव पहुंचे तो आरोपी सुरेश उसे दोलैचा टिकरा टोली स्थित सुनसान जगह पर ले गया, जहां पर सुरेश ने अन्य साथियों के साथ मिलकर रॉड और अन्य हथियार से उसकी हत्या कर दी. इसके बाद सभी मौके पर से फरार हो गए. लापुंग थाना क्षेत्र के टिकरा टोली से आठ दिसंबर को पुलिस को एक युवक का शव मिला था. लापुंग थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. आधार कार्ड के आधार पर पुलिस ने शव की पहचान गौतम के रूप में की थी. इसके बाद एसएसपी के निर्देश पर बेडो डीएसपी रजत मणिक बाखला के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था, जिसके बाद ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में इस पूरे मामले का खुलासा किया गया.