झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Love Jihad: रांची में लव जिहाद मामले में आरोपी तनवीर खान को पुलिस ने अररिया से किया गिरफ्तार, महिला मॉडल ने  लगाए हैं गंभीर आरोप - Ranchi News

झारखंड में लव जिहाद के मामले में रांची पुलिस ने आरोपी तनवीर खान को धर दबोचा है. आरोपी पर महिला मॉडल ने यौन शोषण, धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस मामले में गहन छानबीन में जुटी हुई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/14-June-2023/jhrncgiraftaribreakingjhc10056_14062023180543_1406f_1686746143_654.jpg
Police Arrested Accused In Love Jihad Case

By

Published : Jun 14, 2023, 8:22 PM IST

Updated : Jun 15, 2023, 11:02 AM IST

रांचीः लव जिहाद मामले में रांची पुलिस ने आखिरकार आरोपी तनवीर खान को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बिहार के अररिया से पकड़ा गया है. मुंबई की एक महिला मॉडल ने तनवीर खान पर यौन शोषण, धर्म परिवर्तन करने का दवाब बनाने, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया था. इस मामले में रांची के गोंदा थाना में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है. मामला दर्ज होने के बाद आरोपी तनवीर खान फरार चल रहा था. वहीं मामले में महिला मॉडल ने मुंबई से रांची पहुंच कर पिछले दिनों 164 का बयान भी दर्ज कराया था.

ये भी पढ़ें-लव जिहाद मामला: मॉडल ने रांची के गोंडा थाने में दर्ज करवाया अपना बयान, कहा- धर्म परिवर्तन के लिए ऑफर की 50 फीसदी पाटनरशिप

रांची में मॉडलिंग इंस्टीट्यूट चलाता था तनवीरः बताया जाता है कि आरोपी तनवीर खान रांची में एक मॉडलिंग इंस्टीट्यूट चलाता था. महिला मॉडल का आरोप है कि वह वर्ष 2021 में मॉडलिंग सीखने के लिए रांची आई थी और तनवीर के इंस्टीट्यूट में अपना दाखिला कराया था. इसी दौरान दोनों में दोस्ती हो गई थी. महिला मॉडल का आरोप है कि एक त्योहार एक अवसर पर इंस्टीट्यूट में हुई पार्टी में तनवीर ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे धोखे से पिला दिया. जब उसे नशा चढ़ गया तो आरोपी ने उसकी आपत्तिजनक फोटो खींच ली और वीडियो बना लिया. इस दौरान आरोपी ने दुष्कर्म भी किया. इसके बाद लगातार आपत्तिजनक फोटो और वीडियो दिखा कर ब्लैकमेल करता रहा.

महिला मॉडल ने तनवीर पर लगाए हैं कई गंभीर आरोपःमहिला मॉडल का आरोप है कि तनवीर खान मुझ पर लगातार धर्म परिवर्तन करने और शादी करने का दवाब बना रहा था. जब मैंने इनकार कर दिया तो उसने कई आपत्तिजनक तस्वीरें मेरे परिवार के सदस्यों को भेज दी थी. इस कारण मैं मानसिक रूप से काफी परेशान हो गई थी. पिछले दिनों तनवीर के खिलाफ कोर्ट में बयान दर्ज कराने मुंबई से रांची पहुंची मॉडल ने आरोपी तनवीर के खिलाफ कई साक्ष्य प्रस्तुत किए हैं.

आरोपी तनवीर खान को पुलिस ने अररिया से किया गिरफ्तारः लव जिहाद मामले में आरोपी तनवीर खान को रांची पुलिस की टीम ने बिहार के अररिया से गिरफ्तार किया है. आरोपी कई दिनों से फरार था. फरार होने से पहले तनवीर खान का एक वीडियो मैसेज सोशल मीडिया पर आया था, जिसमें तनवीर ने आरोपों को बेबुनियाद बताया था. उल्टा उसने महिला मॉडल पर ही ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था.

जानिए महिला मॉडल की पूरी कहानीः भागलपुर की रहने वाली युवती ने तनवीर अख्तर खान पर धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है. युवती ने कहा है कि वर्ष 2020 में एक मॉडलिंग वर्कशॉप के दौरान उसकी मुलाकात तनवीर अख्तर से हुई थी. दो महीने तक चले इस वर्कशॉप के दौरान मॉडलिंग सिखाने के बहाने तनवीर बार-बार उसके नजदीक आने की कोशिश करता रहता था. महिला मॉडल ने कहा कि यह सब उसे अच्छा नहीं लगता था, लेकिन उसे काम की तलाश थी. स्ट्रगल के दौर से गुजर रही थी. इस बीच तनवीर ने उसे अपनी कंपनी यश मॉडल में मीडिया मैनेजर बनाने का प्रस्ताव दिया. जिसे मॉडल ने स्वीकार लिया. तरीबन दो वर्ष तक वह तनवीर के साथ काम करती रही. इसी बीच 29 मार्च 2021 को होली के दिन तनवीर ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर पिला कर अंतरंग फोटो उतार ली. जिसके बाद जब भी काम छोड़ने की बात करती तो वह धमकी देने लगता और आखिरकार 15 जुलाई को उसने ऑफिस ले जाकर उसका रेप कर दिया.

परिवार वालों को मिल रही थी धमकीःभागलपुर की रहने वाली मॉडल पिछले बुधवार को रांची पहुंची थी और उन्होंने अपना मेडिकल टेस्ट भी करवाया था. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि तनवीर खान उसकी मजबूरी का फायदा उठाना चाहता था. उसने मुंबई जाने के बाद भी पीछा नहीं छोड़ा. वहां पर भी उसने धमकी दी और जान से करने का प्रयास किया. उसकी कमजोर आर्थिक स्थिति का फायदा उठाना चाहता था. अपने बयान में मॉडल ने यह भी कहा है कि उस पर जान पर खतरा है. यहां तक कि उसके परिवार वालों को भी धमकी मिल रही है. इसलिए उसकी गिरफ्तारी जरूरी है.

ये भी पढ़ें-Crime News Ranchi: रांची में प्रेमी युगल की हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा, तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
तनवीर ने सारे आरोपों से किया इनकारः इधर, तनवीर ने सारे आरोपों से इनकार किया था. उसने कहा था कि दोनों के बीच एक बॉस और कर्मचारी का रिश्ता था. उसने रुपए देकर हर तरह से उसकी मदद की थी, लेकिन इस बीच उसकी कंपनी घाटे में चली गई. इस कारण उसने उससे पैसे वापस करने की मांग की. जिसके बाद वह मॉडल लव जिहाद की बात करने लगी. जबकि मैंने अपनी पहचान को कभी भी छुपाया नहीं. यश मॉडल और कांके का बच्चा-बच्चा जानता है कि मैं एक मुस्लिम हूं. वह मेरे परिवार से भी मिलती थी. यह ठीक बात है कि दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ रही थी, लेकिन यह लव जेहाद का मामला तो नहीं था. एक मुस्लिम युवक होने के कारण उसे साफ्ट टारगेट बनाया जा रहा है.

Last Updated : Jun 15, 2023, 11:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details