जमुई:जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के खोड़ी जंगल से पुलिस ने लगभग 200 किलो विस्फोटक बरामद किया है. पुलिस और एसएसबी के सर्च अभियान में इन विस्फोटकों को बरामद किया है.
इस संबंध में चन्द्रमंडीह थाना अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चन्द्रमंडीह थाने के एएसआई दशरथ राय, सिमुलतला एसआई शम्भू कुमार सिंह और एसएसबी की 16वीं बटालियन सिमुलतला के साथ टीम बनाकर छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान मंगलवार दोपहर में बेंदरा जंगल के खोरी पहाड़ के समीप संदेह होने पर उक्त स्थल पर खुदाई की गई.
खुदाई के दौरान 200 किलो विस्फोटक बरामद
करीब दस फीट की खुदाई के बाद गड्ढे से चार ड्रम विस्फोटक बरामद किया गया. बरामद बिस्फोटक का वजन 200 किलोग्राम बताया जाता है. जिसे जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, थानाध्यक्ष ने बताया कि विस्फोटक करीब 10 वर्ष पुरानी है. इस अभियान में चन्द्रमंडीह पुलिस के अलावे एसएसबी 16वीं बटालियन सिमुलतला और सिमुलतला थाने की पुलिस शामिल थी. विदित हो कि एक माह पूर्व भी गिरफ्तार अपराधी मुन्ना हेम्ब्रम के निशानदेही पर नक्सली रमेश हेम्ब्रम और अन्य के सहयोग से छिपाए गए बेंदरा जंगल से करीब 2 क्विंटल विस्फोटक बरामद हुई थी.