झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Naxal Bandh In Jharkhand: नक्सलियों के चार राज्य के बंद को लेकर झारखंड पुलिस अलर्ट

झारखंड में नक्सली बंद को लेकर पुलिस अलर्ट है. भाकपा माओवादी केंद्रीय कमिटी और पूर्वी रीजनल ब्यूरो के सदस्य कामरेड अरुण कुमार भट्टाचार्य उर्फ कबीर उर्फ कंचन दा की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों ने 5 अप्रैल को बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और असम बंद का ऐलान किया है.

police-alert-regarding-naxal-bandh-in-jharkhand
झारखंड में नक्सली बंद

By

Published : Apr 3, 2022, 3:23 PM IST

Updated : Apr 3, 2022, 5:43 PM IST

रांचीः भाकपा माओवादी केंद्रीय कमिटी और पूर्वी रीजनल ब्यूरो के सदस्य कामरेड अरुण कुमार भट्टाचार्य उर्फ कबीर उर्फ कंचन दा की गिरफ्तारी का विरोध नक्सली कर रहे हैं. इसको लेकर उन्होंने 5 अप्रैल को झारखंड समेत बिहार, पश्चिम बंगाल और असम बंद का ऐलान किया है. नक्सलियों के बंद को देखते हुए पूरे झारखंड में अलर्ट जारी कर दिया गया है. झारखंड पुलिस मुख्यालय के द्वारा नक्सल प्रभावित जिलों में विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी गयी है.

इसे भी पढ़ें- Naxal in Jharkhand: कामरेड कंचन दा की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों ने चार राज्यों में बुलाया बंद

सुरक्षा कड़ी, अलर्ट पर पुलिसः झारखंड पुलिस के आईजी अभियान अमोल होमकर के अनुसार नक्सलियों का बंद सोमवार की आधी रात से प्रभावी हो जाएगा. बंद को लेकर रेलवे और झारखंड पुलिस सर्तक हो गयी है. झारखंड पुलिस मुख्यालय के द्वारा सभी जिलों के एसपी को सर्तकता के लिए दिशा-निर्देश दिया गया है. पुलिस मुख्यालय ने जिला के सभी एसपी को अलर्ट रहने और अति संवेदनशील क्षेत्रों में गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया है. इस निर्देश के बाद जिलों के एसपी ने सभी जवानों को चौकस रहने और अति संवेदनशील इलाकों में दिनभर गश्ती तेज करने का निर्देश दिया है.

देखें पूरी खबर

नक्सली बंद के दौरान माओवादी पुलिस बलों पर हमले की साजिश को भी अंजाम दे सकते हैं, ऐसे में उन्हें अलर्ट रहने को कहा गया है. आईजी अभियान के अनुसार नक्सली बंद के दौरान उनका मुख्य फोकस नक्सलियों के वैसे इलाके हैं, जहां उनकी सक्रियता है. इनमें पारसनाथ, झुमरा, रांची के नक्सल प्रभावित क्षेत्र लातेहार, गढ़वा, पलामू कोल्हान, सरायकेला, गुमला जैसे जिलों पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है.


रेल रूट पर विशेष ध्यानः साल 2022 में नक्सलियों के द्वारा पूर्व में बुलाए गए बंद के दौरान रेलवे ट्रैक को निशाना बनाया गया था. जिसे देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने रेलवे ट्रैक की सुरक्षा को लेकर विशेष रणनीति बनाई है. रेलवे ट्रैक्स की निगरानी के लिए रेल पुलिस के साथ केंद्रीय बल भी सहयोग करेंगे. आईजी अभियान के अनुसार झारखंड में कई स्थानों पर नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान चल रहा है. बंद को देखते हुए इन अभियानों को और तेज कर दी गयी है, खासकर वैसे इलाके जहां नक्सलियों का मूवमेंट है उस इलाके में पुलिस की गतिविधि में तेजी दिख रही है.

इसे भी पढ़ें- कोडरमा: नक्सली बंद के बाद कोडरमा में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद


नक्सलियों ने क्यों बुलाया है बंदः माओवादियों ने अपने पत्र में लिखा है कि उनके नेता कंचन दा के साथ पुलिस अमानवीय व्यवहार कर रही है. हिरासत में पूछताछ के नाम पर मानसिक यातना, शारीरिक दुर्बलता के बावजूद बेहतर इलाज के लिए समुचित व्यवस्था नहीं दी जा रही है. संगठन की मांग है कि उनकी उचित इलाज करवाया जाए और उन्हें राजनीतिक बंदी का दर्जा देकर बिना शर्त रिहा किया जाए. कंचन दा की गिरफ्तारी के विरोध में संगठन 5 अप्रैल को एक दिवसीय झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और असम बंद का ऐलान करता है. साथ ही आम जनों से भी अपील करता है कि वह बंद का समर्थन करे.


कौन है कंचन दाः भाकपा माओवादियों के शीर्ष नेतृत्वकर्ताओं में शामिल कंचन दा को झारखंड पुलिस की निशानदेही पर असम से इसी महीने गिरफ्तार किया गया था. वह मुलत: पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिला के शिवपुर, शालीमार रोड का रहने वाला है. साल 2004 तक अरूण कुमार भट्टाचार्य उर्फ कबीर उर्फ कंचन उर्फ कचन दा को सैक सदस्य से सेंट्रल कमिटी सदस्य के तौर पर प्रोन्नति दी गयी थी. साल 2019 तक सारंडा इलाके में रह कर कंचन दा ने कैडरों को जोड़ा था, वह पार्टी के विचारधारा से लोगों को जोड़ने का काम करता था. बीते दो सालों से असम और नार्थ ईस्ट रीजन का प्रभारी बनाया गया था. पश्चिम बंगाल, असम के साथ साथ वह झारखंड और बिहार में भी काफी प्रभावी रहा था.

Last Updated : Apr 3, 2022, 5:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details