झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: बकरीद पर सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट, डीजीपी की अपील- लॉकडाउन का पालन करें

बकरीद पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए रांची पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है. शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के हर संवेदनशील जगह पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. राजधानी में एक हजार अतिरिक्त जवानों को सुरक्षा कि जिम्मेदारी सौंपी गई है. अन्य बलों को भी तैनात किया गया है. इधर डीजीपी ने लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की है.

police alert for security at bakarid in ranch
बकरीद पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

By

Published : Aug 1, 2020, 1:42 AM IST

रांची: बकरीद पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए रांची पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है. शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के हर संवेदनशील जगह पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. राजधानी में एक हजार अतिरिक्त जवानों को सुरक्षा कि जिम्मेदारी सौंपी गई है. अन्य बलों को भी तैनात किया गया है. इधर डीजीपी ने लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की है. उन्होंने लोगों से कहा है कि बकरीद पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और कुर्बानी के वक्त भीड़ न लगाएं.

डीजीपी की अपील

पीसीआर, हाईवे पेट्रोल रखेंगी निगरानी
रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र झा ने बताया कि बकरीद पर अफवाह फैलाने वालों पर विशेष नजर होगी, अफवाह फैलाने वालों को चिह्नित कर गिरफ्तार किया गया जाएगा. सुरक्षा में रांची जिला बल के अलावा अन्य बलों को भी लगाया गया है. इसके अलावा महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस की टीमों को भी नियुक्त किया गया है. वहीं रांची सिटी एसपी ने बकरीद पर सुरक्षा के लिए विशेष सतर्कता और निगरानी रखने का निर्देश दिया है. उन्होंने सभी थाना क्षेत्रों में थाने की गश्ती दल के अलावा पीसीआर, हाईवे पेट्रोल और मोटरसाइकिल दस्ते के साथ विशेष निगरानी का निर्देश दिया है.

मेन रोड, हिंदपीढ़ी में निकाला गया फ्लैग मार्च
सुरक्षा के लिहाज से शुक्रवार को मेन रोड, हिंदपीढ़ी सहित कई इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया. कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल के नेतृत्व में डेली मार्केट थाना प्रभारी, कोतवाली थाना प्रभारी, लोवर बाजार थाना प्रभारी सहित कई पुलिसकर्मी फ्लैग मार्च कर रहे थे. मेन रोड हिंदपीढ़ी इलाके में पुलिस का विशेष फोकस है. मेन रोड के एकरा मस्जिद से लेकर संकटमोचन मंदिर तक संवेदनशील मानकर विशेष निगरानी रख रही है. इसके अलावा डोरंडा, हिंदपीढ़ी, गुदड़ी सहित अन्य इलाकों पर भी पुलिस नजर रख रही है.


इसे भी पढ़ें:-चाईबासा में 11 केन बम बरामद, नक्सलियों ने सीरीज में कर रखा था प्लांट


डीजीपी की अपील- नियमों का पालन करें
इधर झारखंड के डीजीपी एमवी राव ने बकरीद के दौरान लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की है. डीजीपी ने अपने अपील में कहा है कि नमाज के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, साथ ही कुर्बानी के वक्त भीड़ न लगाएं. डीजीपी ने कहा है कि कोविड-19 के कारण माहौल काफी अलग है, ऐसे में शारीरिक दूरी बनाए रखना जरूरी है, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने की भी अपील डीजीपी ने की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details