रांची: बकरीद पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए रांची पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है. शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के हर संवेदनशील जगह पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. राजधानी में एक हजार अतिरिक्त जवानों को सुरक्षा कि जिम्मेदारी सौंपी गई है. अन्य बलों को भी तैनात किया गया है. इधर डीजीपी ने लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की है. उन्होंने लोगों से कहा है कि बकरीद पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और कुर्बानी के वक्त भीड़ न लगाएं.
पीसीआर, हाईवे पेट्रोल रखेंगी निगरानी
रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र झा ने बताया कि बकरीद पर अफवाह फैलाने वालों पर विशेष नजर होगी, अफवाह फैलाने वालों को चिह्नित कर गिरफ्तार किया गया जाएगा. सुरक्षा में रांची जिला बल के अलावा अन्य बलों को भी लगाया गया है. इसके अलावा महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस की टीमों को भी नियुक्त किया गया है. वहीं रांची सिटी एसपी ने बकरीद पर सुरक्षा के लिए विशेष सतर्कता और निगरानी रखने का निर्देश दिया है. उन्होंने सभी थाना क्षेत्रों में थाने की गश्ती दल के अलावा पीसीआर, हाईवे पेट्रोल और मोटरसाइकिल दस्ते के साथ विशेष निगरानी का निर्देश दिया है.
मेन रोड, हिंदपीढ़ी में निकाला गया फ्लैग मार्च
सुरक्षा के लिहाज से शुक्रवार को मेन रोड, हिंदपीढ़ी सहित कई इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया. कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल के नेतृत्व में डेली मार्केट थाना प्रभारी, कोतवाली थाना प्रभारी, लोवर बाजार थाना प्रभारी सहित कई पुलिसकर्मी फ्लैग मार्च कर रहे थे. मेन रोड हिंदपीढ़ी इलाके में पुलिस का विशेष फोकस है. मेन रोड के एकरा मस्जिद से लेकर संकटमोचन मंदिर तक संवेदनशील मानकर विशेष निगरानी रख रही है. इसके अलावा डोरंडा, हिंदपीढ़ी, गुदड़ी सहित अन्य इलाकों पर भी पुलिस नजर रख रही है.