झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में शुक्रवार से PNG की आपूर्ति शुरू, 3,000 घरों को मिला कनेक्शन - PNG

रांची में 23 अगस्त से पाइप लाइन के जरिए घरों में गैस की शुरुआत की गई. धुर्वा के प्रभात तारा मैदान से पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इसकी शुरुआत की. पहले चरण में रांची के तीन हजार घरों में इसकी सुविधा दी जा रही है.

मेकॉन कॉलोनी से शुरूआत

By

Published : Aug 23, 2019, 5:39 PM IST

रांची: राजधानी के तीन मुख्य इलाके मेकॉन कॉलोनी, नॉर्थ ऑफिस पारा और साउथ ऑफिस पारा के लोगों को रसोई गैस में एक नई विकल्प दी गई है. इन इलाकों के लोग अब एलपीजी गैस की जगह पीएनजी यानी पाइप्ड नेचुरल गैस का उपयोग कर सकेंगे. रांची के श्यामली कॉलोनी स्थित अवधेश सिंह के घर से पीएनजी की शुरुआत की गई. पीएनजी की शुरुआत के बाद उपभोक्ता उर्मिला देवी ने कहा कि पीएनजी की शुरुआत से हम लोगों को काफी फायदा होगा, सिलेंडर भरने की लफड़े से भी निजात मिलेगी और ये एलपीजी से सस्ता भी होगा.

देखे पूरी खबर

वहीं पीएनजी गैस का कनेक्शन लिए प्रह्लाद राम बताते हैं कि इस इंधन को एलपीजी से सुरक्षित माना जाता है. इस में आग लगने की भी संभावना कम होती है और ब्लास्ट होने की भी संभावना नहीं होती है.
पीएनजी के लिए अलग से कोई सब्सिडी नहीं दी जाएगी, सामान्य इस्तेमाल करने पर पीएनजी में प्रत्येक महीने लगभग 350 से 400 तक का बिल आएगा.

ये भी देखें-धर्मेंद्र प्रधान ने की चतरा में इस्पात कारखाना खोलने की घोषणा, कहा- झारखंड में संसाधनों की भरमार

सरकार की तरफ से अगले 5 साल में 55 हजार घरों में यह सुविधा बहाल की जाएगी. वहीं 10 सालो में 10 लाख 46 हजार घरों को पीएनजी की आपूर्ति का लक्ष्य रखा गया है. रांची में जल्द ही कांटाटोली, लालपुर और कांके जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में पाइप लाइन बिछाने की योजना सरकार द्वारा बनाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details