रांचीःझारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 10 अगस्त यानी आज मंगलवार को 45 साल के हो गए. उनके 46 वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और अर्जुन मुंडा समेत कई नेताओं ने जन्मदिन की शुभकामना दी है. इसके अलावा उनके घर के लोगों ने भी मुख्यमंत्री को जन्मदिन की शुभकामना दी है. बाद में मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया.
ये भी पढ़ें-जन्मदिन पर बधाई देने वालों का सीएम ने जताया आभार, कहा- आपकी सेवा के प्रति रहूंगा समर्पित
राज्यपाल ने भी दी मुख्यमंत्री को शुभकामना
सीएम हेमंत सोरेन के 46वें जन्मदिन पर राज्यपाल रमेश बैस ने भी मुख्यमंत्री को शुभकामना दी है. राज्यपाल रमेश बैस ने अपने ट्वीट में लिखा कि मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM जी को जन्मदिन के अवसर पर अनेकानेक बधाई व शुभकामनाएं. राज्यपाल ने अपने ट्वीट में ईश्वर से सदा हेमंत सोरेन को स्वस्थ एवं ऊर्जावान बनाये रखने के लिए प्रार्थना की है. राज्यपाल ने सीएम की एक तस्वीर भी पोस्ट की है.
सीएम सोरेन दीर्घायु होंः नितिन गडकरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में झारखंड के मुख्यमंत्री सोरेन के लिए लिखा कि आपको जन्मदिन पर शुभकामनाएं. हम आपके दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए कामना करते हैं. भाजपा के वरिष्ठ नेता और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी मुख्यमंत्री को शुभकामना दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आप दीर्घायु और स्वस्थ जीवन वाले हों.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी मुख्यमंत्री को दी शुभकामना