झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पीएम मोदी, योगी और सतपाल महाराज 17 दिसंबर को संथाल परगना में भरेंगे हुंकार

झारखंड में चौथे चरण का मतदान खत्म हो गया. पांचवें चरण के लिए सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. अपने चुनावी जनसभा को संबोधित करने पीएम मोदी मंगलवार को फिर से झारखंड आ रहे हैं, साथ ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वरिष्ठ नेता सतपाल महाराज की संथाल परगना में जनसभा को संबोधित करेंगे.

PM Modi, Yogi and Satpal Maharaj will visit Jharkhand on 17 December
पीएम मोदी और सीएम योगी झारखंड में करेंगे जनसभा

By

Published : Dec 16, 2019, 8:32 PM IST

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सतपाल महाराज मंगलवार को झारखंड आ रहे हैं, जहां संथाल परगना के अलग-अलग इलाकों में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.

17 दिसंबर को पीएम मोदी तय कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 12 बजे शहीद सिद्धो कान्हू की जन्मस्थली भोगनाडीह में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, योगी आदित्यनाथ और सतपाल महाराज दुमका समेत अन्य इलाकों में सभाओं को संबोधित करेंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सारठ और नाला विधानसभा क्षेत्र में लोगों को संबोधित करेंगे. वहीं सतपाल महाराज दुमका और गोड्डा विधानसभा में अलग-अलग जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

इसे भी पढ़ें:-चौथे चरण में 62.46 प्रतिशत मतदान, जानें पिछले तीन चुनाव का वोट प्रतिशत

दरअसल, झारखंड में पांचवा और आखिरी चरण का चुनाव 20 दिसंबर को होना है. इस चरण में संथाल परगना के 16 सीटों पर मतदान होना है. 2014 के आंकड़ों के हिसाब से इन 16 सीटों में से 5 बीजेपी को, 6 झामुमो को, तीन कांग्रेस को और दो जेवीएम को हासिल हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details