रांची:झारखंड की राजधानी रांची जिला के बेड़ो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डिजिटल इंडिया संकल्प (PM Narendra Modi Digital India Resolution) आज देश को नई ऊंचाइयां प्रदान कर रहा है. देश की जनता को समर्पित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने देशभर में 75 डिजिटल बैंक यूनिट का उद्घाटन किया (PM Modi inaugurates 75 digital bank units across country). डिजिटल को बढ़ावा देने के लिए शुरू किए गए यह डिजिटल बैंक 24 घंटे कार्यरत रहेंगे. देशभर में कुल 75 सेंटर का एक साथ उद्घाटन किया गया है. जिसमे झारखंड की राजधानी रांची के बेड़ो स्थित सेंटर पूरे राज्य में एकमात्र है जिसका उद्घाटन ऑनलाइन किया गया (PM Modi inaugurated Bedo Digital Bank Unit Center).
यह भी पढ़ें:एमएसएमई को लेकर जागरूकता अभियान, रविवार को मुम्बई से चलकर रांची पहुंचेगी बस
डिजिटल लाइफ इंडिया के सपने को बल मिलेगा:डिजिटल बैंक के अधिकारी बताते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी का लक्ष्य है, पूरे देश को डिजिटल लाइफ बनाना और खासकर ग्रामीण इलाकों में भी डिजिटल की लौ को जलाना ताकि डिजिटल लाइफ से कोई भी व्यक्ति अछूता ना रहे और इसका लाभ लिया जा सके. इसी उद्देश्य से आज इस यूनिट का उद्घाटन किया गया है. जो 24 घंटे काम करता रहेगा और प्रधानमंत्री के इस पहल से डिजिटल लाइफ इंडिया के सपने को बल मिलेगा. ऑनलाइन उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधन करते हुए कहा कि आज देश एक बार फिर डिजिटल इंडिया का साक्षी बन रहा है.
कौन-कौन रहा शामिल: मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, सांसद सुदर्शन भगत, राज्य सभा सांसद आदित्य साहु, प्रदेश उपाध्याक्ष गंगोत्री कुजूर, सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें.