झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को किया संबोधित, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

रांची के प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में पार्टी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऑनलाइन संबोधन सुना. इस कार्यक्रम का आयोजन कोरोना काल में बीजेपी के कार्यकर्ताओं के सेवा कार्य को बताने के लिए किया गया था. इस दौरान प्रधानमंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं की सेवा भाव की सराहना की.

पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ किया ऑनलाइन संबोधन
PM Modi addressed bjp worker online in Ranchi

By

Published : Jul 5, 2020, 2:47 AM IST

रांची: राजधानी के हरमू रोड स्थित प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में पार्टी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऑनलाइन संबोधन सुना. शानिवार को 'सेवा ही संगठन' प्रस्तुति कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया.

देखें पूरी खबर

नड्डा का हुआ संबोधन, पीएम ने की तारीफ

प्रदेश बीजेपी के नवनियुक्त महामंत्री आदित्य साहू ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भी संबोधन हुआ, साथ ही अलग-अलग राज्यों के प्रतिनिधियों ने भी इसमें हिस्सा लिया. कार्यक्रम कोरोना काल में बीजेपी के कार्यकर्ताओं के सेवा कार्य को बताने के लिए आयोजन किया गया था. इस दौरान प्रधानमंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं की सेवा भाव की सराहना की. साहू ने बताया कि कोविड-19 के दौरान बीजेपी ने राज्यभर में लोगों के बीच फूड पैकेट बांटे हैं, साथ ही राहत कार्य चलाए हैं. प्रदेश में मोदी आहार और राशन के रूप में पका हुआ भोजन समेत सूखा अनाज, मास्क और सेनेटाइजर का भी वितरण किया गया है.

ये भी पढ़ें-एक सादे समारोह में माही ने रचाई थी साक्षी संग शादी, आज मना रहे हैं 10वीं मैरेज एनिवर्सरी

5 और 6 जुलाई को बीजेपी करेगी कार्यक्रम का आयोजन

प्रदेश बीजेपी ने 5 और 6 जुलाई को भी अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है. 5 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के मौके पर विभिन्न धार्मिक, सामाजिक संगठन और संस्थानों से जुड़े लोगों को सम्मानित किया जाएगा, जबकि 6 जुलाई को श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के मौके पर बूथ स्तर पर पौधारोपण और घर-घर संपर्क कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसके लिए बाकायदा पार्टी नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश रांची महानगर में अभियान चलाएंगे. बाबूलाल मरांडी गिरिडीह में और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास हजारीबाग में अभियान चलाएंगे, साथ ही केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पूर्वी सिंहभूम में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details