रांची: जिले के बेड़ो प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीय मध्य विद्यालय बेड़ो बालक के प्रांगण में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सह लोहरदगा लोकसभा सांसद सुदर्शन भगत ने फलदार आम के पौधे का वृक्षारोपण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य के प्रत्येक मंडल में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है, जिसके तहत बेड़ो मंडल में एक हजार से अधिक वृक्ष लगाए जाने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे भारतीय संस्कृति और प्रकृति का एक अंग है. वहीं सामाजिक सांस्कृतिक व आध्यात्मिक दृष्टि से पर्यावरण को बचाना, रक्षा करना हम सबका सामूहिक दायित्व है.
प्रकृति का रक्षा करना हमारा कर्तव्य
मांडर विधानसभा सांसद प्रतिनिधि राकेश भगत ने कहा की हम झारखंड के लोग प्रकृति के पुजारी हैं, प्रकृति का रक्षा करना हमारा कर्तव्य है. जो पौधे हम लगा रहे हैं, उसकी देखभाल और रक्षा करना हमारा दायित्व भी है. ताकि हमारा आने वाले कल उस पौधे का फल खा सकें और हमारी प्रयावरण भी सुरक्षित रहे.