रांची:डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के प्लेसमेंट को लेकर भी लगातार प्रयासरत रहा है. इसी कड़ी में विश्वविद्यालय के सीए-आईटी विभाग के 24 विद्यार्थियों का चयन विभिन्न कंपनियों में हुआ है. कोरोना काल के दौरान इन विद्यार्थियों का ऑनलाइन इंटरव्यू हुआ था. फिर दो चरण के टेस्ट भी हुए और इसके बाद इनका चयन कंपनियों में हुआ है.
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को लेकर लगातार प्रयास रहा है. प्लेसमेंट को लेकर भी विश्वविद्यालय का प्लेसमेंट सेल लगातार एक्टिव है. कोरोना काल के दौरान भी विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल की ओर से एक विशेष ड्राइव चलाया गया, जिसमें सीए आईटी विभाग के 24 विद्यार्थियों का सिलेक्शन विभिन्न कंपनियों में किया गया है. आईसीआईसीआई में 22 विद्यार्थियों का चयन 2.3 लाख के वार्षिक पैकेज पर अन्य भत्तों के साथ फाइनेंसियल सर्विस कंसलटेंट यूनिट मैनेजर के पद पर हुआ है. चयनित विद्यार्थियों में खुशी है वहीं, विश्वविद्यालय प्रबंधन भी कोरोना महामारी के दौरान सम्मान जनक प्लेसमेंट होने से प्रसन्नता जाहिर की है.
फीस माफी की मांग को लेकर एनएसयूआई का आंदोलन
इधर, कोविड-19 संकट के मद्देनजर विद्यार्थियों की फीस माफी का मांग भी लगातार उठ रही है. बिना परीक्षा के उन्हें प्रमोट करने की मांग भी की जा रही है. इसी कड़ी में एनएसयूआई की ओर से रांची विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ कामिनी कुमार को ज्ञापन सौंपकर विद्यार्थियों के फीस माफ करने की मांग की गई. वहीं प्रमोट करने की मांग भी प्रमुखता से रखी गई. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं का कहना है कि बार-बार इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रबंधन को अवगत कराया गया है, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है. इसे देखते हुए अब आंदोलन किया जा रहा है.
लीडर स्कूल योजना को लेकर सरकार गंभीर
लीडर स्कूल कॉन्सेप्ट को लेकर राज्य सरकार के शिक्षा विभाग काफी गंभीर है. रोजाना इस योजना को लेकर डेवलपमेंट आ रहे हैं. इसी कड़ी में शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से जानकारी दी गई है कि राज्य के 4416 लीडर स्कूलों के प्रधान अध्यापक और शिक्षकों को विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण इंग्लिश मीडियम में होगा और इसे लेकर 5 साल तक के लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है. लीडर स्कूल खोलने के प्रस्ताव पर कैबिनेट की मुहर लगने के बाद इसकी प्रक्रिया शुरू की जाएगी. आने वाले कैबिनेट की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया जा सकता है.
DSPMU के CA-IT के 24 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट, इग्नू की नामांकन तिथि 31 अगस्त तक बढ़ी
डीएसपीएमयू रांची विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को लेकर लगातार प्रयास रहा है. सोमवार को विश्वविद्यालय के सीए-आईटी विभाग के 24 विद्यार्थियों का चयन विभिन्न कंपनियों में हुआ है. कोरोना काल के दौरान इन विद्यार्थियों का ऑनलाइन इंटरव्यू हुआ था. वहीं कोविड-19 संकट के मद्देनजर विद्यार्थियों की फीस माफी का मांग भी लगातार उठ रही है.
इसे भी पढ़ें-अटलजी की प्रतिमा पर असमाजिक तत्वों ने थूका, डिप्टी मेयर ने की आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
इग्नू की नामांकन की तिथि बढ़ी
विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के साथ-साथ इग्नू के जुलाई 2020 शैक्षणिक सत्र के लिए सभी कार्यक्रमों में नामांकन की तिथि 31 अगस्त तक बढ़ाई गई है. गौरतलब है कि इग्नू में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से नामांकन हो रहे हैं. इग्नू के वेबसाइट और वेब पेज पर विद्यार्थी अपना नामांकन ले सकते हैं. पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक बढ़ाई गई है.