झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Petrol Diesel Price in Jharkhand: रांची में पेट्रोल 100 के करीब पहुंच ठिठका, डीजल के दाम ने भी लगाई छलांग

Petrol Diesel Price ने रांची के लोगों को बड़ा झटका दिया है. दो दिन दाम स्थिर रहने के बाद रांची में पेट्रोल-डीजल के दाम ने बड़ी छलांग लगाई है. मंगलवार को राजधानी रांची में ईंधन की कीमत ने 86 पैसे की बड़ी छलांग लगाई है. इससे आज लोगों को पेट्रोल-डीजल खरीदते वक्त अंतर महसूस होने की संभावना है. हालांकि जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो और पलामू में पेट्रोल-डीजल के दाम में गिरावट दर्ज की गई है. लेकिन पलामू में पेट्रोल का भाव अब भी 100 रुपये के ऊपर बरकरार है.

petrol diesel rate in jharkhand
झारखंड में पेट्रोल का रेट

By

Published : Dec 28, 2021, 7:07 AM IST

रांचीः Petrol Diesel Price ने रांची के लोगों को बड़ा झटका दिया है. दो दिन दाम स्थिर रहने के बाद रांची में पेट्रोल-डीजल के दाम ने बड़ी छलांग लगाई है. मंगलवार को राजधानी रांची में ईंधन की कीमत ने 86 पैसे की बड़ी छलांग लगाई है. इससे पहले सोमवार को पेट्रोल डीजल के दाम नहीं बढ़े थे. मंगलवार को रांची में पेट्रोल 99.79 रुपया प्रति लीटर और डीजल 92.83 रुपया प्रति लीटर बिक रहा है.

ये भी पढ़ें-CM Hemant Soren Exclusive: हेमंत सरकार के दो साल, सीएम ने कहा- गुजराती नहीं झारखंडी चलाएंगे झारखंड

जमशेदपुर में पेट्रोल का भाव 98.68 रुपये प्रति लीटर

पूर्वी सिंहभूम जिले के लिए मंगलवार राहत भरा रहा. इस दिन जमशेदपुर में पेट्रोल-डीजल के दाम में क्रमशः 19 पैसे और 18 पैसे की गिरावट दर्द की गई. मंगलवार को यहां पेट्रोल 98.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.71 प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. इससे पहले सोमवार को झारखंड के जमशेदपुर शहर में पेट्रोल-डीजल 98.87 रुपये प्रति लीटर की दर से बिका था. रविवार को भी यहां पेट्रोल का रेट यही था.

धनबाद, बोकारो और पलामू के लिए मंगलकारी मंगलवार

पेट्रोल डीजल के दाम के लिहाज से धनबाद, बोकारो और पलामू के लोगों के लिए मंगलवार मंगलकारी रहा. यहां पेट्रोल-डीजल के दाम में गिरावट दर्ज की गई. मंगलवार को धनबाद में पेट्रोल का रेट 98.58 रुपया प्रति लीटर और डीजल का रेट 91.61 रुपया प्रति लीटर रहा जो सोमवार के मुकाबले क्रमशः 23 पैसे और 22 पैसे प्रति लीटर कम है. वहीं बोकारो में पेट्रोल 98.88 रुपया प्रति लीटर और डीजल 91.90 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है जो पिछले दिन के मुकाबले क्रमशः 20 पैसे और 21 पैसे प्रति लीटर कम है.

वहीं पलामू में पेट्रोल का दाम 100.61 रुपया प्रति लीटर और डीजल का दाम 93.64 रुपया प्रति लीटर रहा जो पिछले दिन के मुकाबले क्रमशः 24 पैसे प्रति लीटर कम है. सोमवार भी यहां पब्लिक के लिए सुकून भरा था. सोमवार को धनबाद में पेट्रोल के दाम 98.81 रुपया प्रति लीटर, बोकारो में 99.08 रुपया प्रति लीटर और पलामू में 100.85 रुपया प्रति लीटर रहे थे, जबकि इस दिन डीजल का भाव धनबाद में 91.83 रुपया प्रति लीटर, बोकारो में 92.11 रुपया प्रति लीटर और पलामू में 93.88 रुपया प्रति लीटर था.

पेट्रोल-डीजल प्राइस झारखंड के प्रमुख शहरों में (रुपये प्रति लीटर)

शहर पेट्रोल डीजल
रांची 99.79 (+0.86) 92.83 (+0.86)
जमशेदपुर 98.68 (-0.19) 91.71 (-0.18)
धनबाद 98.58 (-0.23) 91.61 (-0.22)
बोकारो 98.88 (-0.20) 91.90 (-0.21)
पलामू 100.61(-0.24) 93.64(-0.24)

पलामू में पेट्रोल के दाम 101 के करीब

पिछले 13 दिन के पेट्रोल-डीजल के दाम के आंकड़ों को देखें तो पलामू में पेट्रोल के दाम 100 रुपये से नीचे नहीं आए हैं. हालांकि मंगलवार को यहां पेट्रोल डीजल के दाम में गिरावट आई है. इससे पब्लिक को यहां और राहत की उम्मीद बंधी है. शनिवार को पलामू में पेट्रोल 100.51 रुपया प्रति लीटर और डीजल 93.54 रुपया प्रति लीटर बिका. जबकि अगले दिन रविवार को इसमें 34 पैसे की बढ़त दर्ज की गई थी. इस दिन पलामू में पेट्रोल 100.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.88 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा था. वहीं सोमवार को भी इस दाम पर पेट्रोल और डीजल मिल रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details