Fuel price at Dussehra 2021: पलामू में पेट्रोल-डीजल की कीमतों का लगातार शतक, दशहरा पर पूर्वी सिंहभूम में राहत
झारखंड में दशहरा के दिन भी ईंधन की कीमतों में अधिकतर तेजी देखी गई (Fuel price at Dussehra 2021). इस दिन पलामू में पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने लगातार दूसरे दिन शतक लगाया तो पूर्वी सिंहभूम से राहत की खबर है. इस दिन शुक्रवार को झारखंड में विजय दशमी पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट दर्ज (petrol diesel price in jharkhand at dussehra 2021) की गई है.
पलामू में पेट्रोल-डीजल की कीमतों का लगातार शतक
By
Published : Oct 15, 2021, 10:08 AM IST
रांचीःझारखंड में ईंधन की कीमतों को पंख लग गए हैं. अधिकतर शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम 100 का आंकड़ा छूने को बेताब (petrol diesel price in jharkhand at dussehra 2021) हैं तो पलामू में ईंधन की कीमतें इस आंकड़े को भी पार कर रेस में सबसे आगे निकल चुकी हैं. हालांकि पूर्वी सिंहभूम जिले में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है.
झारखंड की राजधानी रांची में पेट्रोल का दाम बीते दिन गुरुवार के मुकाबले 15 अक्टूबर को यानी दशहरा पर शुक्रवार को 0.52 रुपये बढ़ा तो डीजल में और भी तेजी देखी गई है (Fuel price at Dussehra 2021) . डीजल कल के भाव से 55 पैसे अधिक कीमत पर बिक रहा है. शुक्रवार को राजधानी में पेट्रोल का दाम 99.79 रुपया प्रति लीटर रहा, जबकि बीते दिन यह 99.27 रुपये प्रति लीटर की दर से बिका था. वहीं इस दिन डीजल की कीमत 99.26 रुपये प्रति लीटर रहा जबकि बीते दिन इसकी कीमत 98.71 रुपये की दर से बिका.
पूर्वी सिंहभूम में मिली राहत
पूर्वी सिंहभूम जिले में दशहरा पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत मिली है. शुक्रवार को यहां पेट्रोल की कीमत में 0.48 रुपये की गिरावट दर्ज की गई, जबकि डीजल के दाम में 0.44 रुपये प्रति लीटर की गिरावट दर्ज की गई. विजय दशमी 2021 के दिन यहां पेट्रोल 99.53 और डीजल 98.99 रुपये प्रति लीटर बिका.
धनाबाद में भी बढ़े दाम
धनबाद में शुक्रवार को ईंधन की कीमतें बढ़ी रहीं. शुक्रवार को यहां पेट्रोल 99.72 रुपये और डीजल 99.18 रुपये लीटर की दर से बिका. इस तरह यहां पेट्रोल और डीजल की कीमत में क्रमशः 0.42 और 0.46 रुपये प्रति लीटर की दर से बढ़ोतरी दर्ज की गई.
पलामू में पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने एक बार फिर शतक लगाया है. शुक्रवार को यहां पेट्रोल 101.88 और डीजल 101.34 रुपया प्रति लीटर की दर से बिका. इस तरह इस दिन यहां पेट्रोल की कीमत में 1.10 रुपये और डीजल की कीमत में 1.13 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई. गुरुवार को भी यहां ईंधन की कीमतें सौ के पार थीं.
सबसे अधिक वृद्धि दर भी पलामू के नाम
झारखंड के चार प्रमुख जिलों रांची, पूर्वी सिंहभूम, धनबाद और पलामू के आंकड़ों को देखें तो ईंधन की कीमतों में भी सबसे अधिक तेजी पलामू के ही नाम रही. शुक्रवार को पलामू में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में सबसे अधिक वृद्धि देखी गई. वहीं पेट्रोल के मुकाबल डीजल की कीमतें अधिक बढ़ीं. जबकि गिरावट पूर्वी सिंहभूम जिले में हुई.
झारखंड के प्रमुख शहरों में फ्यूल की कीमत में इस तरह हुआ उतार-चढ़ाव(रुपये में)