झारखंड

jharkhand

FUEL PRICE UPDATES: झारखंड में पलामू में सबसे महंगा मिल रहा पेट्रोल-डीजल

By

Published : Oct 20, 2021, 11:33 AM IST

झारखंड में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है. बुधवार को राजधानी रांची में पेट्रोल-डीजल कुछ सस्ता हुआ, लेकिन अन्य शहरों में कीमत बढ़ गई. इससे आमलोग काफी परेशान है.

petrol-diesel-being-sold-most-expensive-in-palamu-of-jharkhand
पलामू में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल

रांचीःझारखंड में ईंधन की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है. लेकिन, पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से नीचे नहीं आ रही है. अधिकतर जिलों में पेट्रोल-डीजल के दाम 100 का आंकड़ा पार है. इसमें सबसे अधिक कीमत पलामू में है, जहां पेट्रोल की कीमत 102 रुपये से अधिक है.

यह भी पढ़ेंःFuel price at Dussehra 2021: पलामू में पेट्रोल-डीजल की कीमतों का लगातार शतक, दशहरा पर पूर्वी सिंहभूम में राहत

राजधानी में घटे दाम

झारखंड की राजधानी रांची में पेट्रोल की कीमत में 45 पैसे और डीजल की कीमत में 41 पैसे की गिरावट हुई. इसके बावजूद पेट्रोल 100.61 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.20 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. पेट्रोल और डीजल की लगभग बराबर कीमत होने से आमलोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है.

जमशेदपुर में 32 पैसा महंगा हुआ पेट्रोल

पूर्वी सिंहभूम जिले में दशहरा पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में थोड़ी राहत मिली थी. लेकिन फिर पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ने लगी है. बुधवार को पूर्वी सिंहभूम में पेट्रोल की कीमत में 32 पैसा और डीजल की कीमत में 37 पैसे की बढ़ोतरी हुई. इससे पेट्रोल 100.90 और डीजल 100.48 रुपये प्रति लीटर बिक रहे हैं.

धनाबाद में पेट्रोल 100.50 रुपये

धनबाद में भी आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. पेट्रोल 19 पैसा और डीजल 23 पैसा महंगा हुआ है. इससे धनबाद में पेट्रोल 100.50 रुपये और डीजल 100.08 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

पलामू में भी बढ़ी कीमत

पलामू में पेट्रोल-डीजल की कीमत लगातार 100 रुपये के पार है. बुधवार को भी पलामू में पेट्रोल एक पैसा और डीजल पांच पैसा महंगा हुआ. इससे पेट्रोल 102.46 रुपये प्रति लीटर और डीजल 102.04 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. बता दें कि झारखंड के चार प्रमुख जिलों रांची, पूर्वी सिंहभूम, धनबाद और पलामू के आंकड़ों को देखें तो ईंधन की कीमतों में भी सबसे अधिक तेजी पलामू में ही है.

शहर पेट्रोल की कीमत डीजल की कीमत
रांची 100.61 100.20
पूर्वी सिंहभूम 100.90 100.48
धनबाद 100.50 100.08
पलामू 102.46 102.04

ABOUT THE AUTHOR

...view details