रांचीःसाहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की संदेहास्पद मौत का मामला झारखंड हाई कोर्ट पहुंच गया. याचिकाकर्ता अनुरंजन अशोक और तीर्थनाथ आकाश ने हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. मामले में मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा पर मुख्य रूप से आरोप लगाया गया है. उनके संपत्ति की भी जांच इनकम टैक्स और ईडी से करने की मांग की गई है.
हाई कोर्ट अधिवक्ता राजीव कुमार इसे भी पढ़ें-रूपा तिर्की केस: आदिवासी जन परिषद ने फूंका मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला, CBI जांच की मांग
मामले में हाई प्रोफाइल लोगों की संलिप्तता
याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका के माध्यम से अदालत को जानकारी दी कि मामले की जांच सीबीआई से इसलिए कराया जाना चाहिए, क्योंकि मामले में हाई प्रोफाइल लोगों की संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है. ऐसी स्थिति में यहां के स्थानीय पुलिस की जांच प्रभावित हो सकती है. निष्पक्ष जांच नहीं की जा सकती. इसलिए उन्होंने मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है.
हत्या को बताया जा रहा आत्महत्या
याचिका में मुख्य सचिव, गृह सचिव, एसपी साहिबगंज, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, उनके सहयोगी ढहू यादव और अन्य को प्रतिवादी बनाया गया है. उन्होंने याचिका के माध्यम से अदालत को यह भी जानकारी दी कि साहिबगंज में जिस तरह से अवैध रूप से खनन का सिंडिकेट चलाया जा रहा है. उसमें सभी लोगों का गठजोड़ है. इसी प्रकरण को लेकर महिला थाना इंचार्ज रूपा तिर्की की हत्या की गई है और उसे आत्महत्या बताया जा रहा है.
पिछले कुछ दिनों से महिला थाना प्रभारी के मौत के बाद से राजनीतिक चर्चे भी गर्म है. झारखंड के मुख्य विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी की ओर से भी मामले की सीबीआई जांच की लगातार मांग की जा रही है. जिसके लिए धरना प्रदर्शन भी किया जा रहा.