रांची: झारखंड के वन विभाग में कई पद रिक्त होने के कारण कार्य सही से नहीं हो पाने का आधार बनाते हुए याचिकाकर्ता अनिल कुमार सिंह ने झारखंड हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है. उन्होंने अदालत से शीघ्र वन विभाग के खाली पदों को भरने संबंधी आदेश देने की मांग की है.
वन विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती की मांग, झारखंड हाई कोर्ट में अनिल कुमार सिंह ने दायर की जनहित याचिका
झारखंड में वन विभाग में कई पद रिक्त हैं, जिसके कारण विभाग में कार्य सही तरीके से नहीं हो पा रहा है, इसे आधार बनाते हुए अनिल कुमार सिंह ने झारखंड हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है. उन्होंने अदालत से रिक्त पदों को भरने के लिए सरकार को आदेश देने की मांग की है.
इसे भी पढे़ं:- हाई कोर्ट में फिलहाल फिजिकल कोर्ट नहीं होगी शुरू, कुछ ही अधिवक्ता ने फिजिकल कोर्ट के लिए दिया है सुझाव
अनिल कुमार सिंह ने झारखंड सरकार के मुख्य सचिव, वन विभाग के प्रधान सचिव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव, प्रिंसिपल चीफ कंजरवेटिव ऑफ फॉरेस्ट को प्रतिवादी बनाया है. उन्होंने याचिका के माध्यम से अदालत को बताया है कि वन विभाग के कई मंडलों में अधिकारी सहित अन्य पद रिक्त हैं, जिसके कारण कई कार्य सफर कर रहे हैं, इसलिए इस पद को शीघ्र भरा जाना उचित है, उन्होंने खाली पदों पर रिक्ति की मांग करते हुए शीघ्र ही इस मामले में सरकार को आदेश देने का आग्रह किया है.