रांची: जगन्नाथ रथ यात्रा (Jagannath Rath Yatra) निकालने की मांग को लेकर झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में जनहित याचिका दायर की गई है. जगन्नाथ मंदिर न्यास समिति की ओर से झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है. अब देखना अहम होगा कि झारखंड हाई कोर्ट जगन्नाथ रथ यात्रा निकालने पर क्या आदेश देता है. फिलहाल सभी श्रद्धालु आश भरी नजर से झारखंड हाई कोर्ट की ओर देख रही है. रांची में पिछले पिछले 300 सालों से जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली जा रही है.
इसे भी पढे़ं: जानिए आखिर किस मामले में झारखंड हाई कोर्ट ने सरकार से पूछा कि बताएं आप पर क्यों ना अवमाननावाद चलाया जाए
रांची जगन्नाथ मंदिर न्यास समिति की ओर से दायर जनहित याचिका में कहा है, कि पिछले 300 सालों से रथ यात्रा निकाली जा रही है, उन्होंने इस बार भी रथ यात्रा निकालने की मांग को लेकर जनहित याचिका दायर की है. याचिका के माध्यम से उन्होंने अदालत को बताया है, कि जिस तरह से पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने ओडिशा के जगन्नाथ पुरी में जगन्नाथ रथ यात्रा कुछ शर्तों के आधार पर निकालने की अनुमति प्रदान की थी, उसी आधार पर रांची जगन्नाथ मंदिर को रथ यात्रा निकालने की अनुमति प्रदान दी जाए. उन्होंने याचिका के माध्यम से यह मांग की है, कि रांची जगन्नाथ मंदिर से लेकर मौसी बाड़ी तक यह यात्रा निकाली जाती है, जिसे कोविड-19 के गाइडलाइंस के अनुसार ही निकाली जाएगी, इसको लेकर सरकार को दिशा निर्देश जारी की जाए.
कोविड गाइडलाइन में संशोधन की मांग