झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जगन्नाथ रथ यात्रा निकालने का मामला पहुंचा झारखंड हाई कोर्ट, अदालत के फैसले पर टिकी श्रद्धालुओं की नजर

रांची में जगन्नाथ यात्रा (Jagannath Rath Yatra) निकालने की मांग को लेकर जगन्नाथ मंदिर न्यास समिति (Jagannath Temple Trust Committee) ने झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. कोरोना के कारण साल 2020 में भी रांची में जगन्नाथ यात्रा नहीं निकाली गई थी, लेकिन इस बार रथ यात्रा निकाली जाएगी या नहीं इसे लेकर श्रद्धालुओं की नजर हाई कोर्ट के फैसले पर टिकी है.

ETV Bharat
झारखंड हाई कोर्ट

By

Published : Jul 5, 2021, 6:22 PM IST

रांची: जगन्नाथ रथ यात्रा (Jagannath Rath Yatra) निकालने की मांग को लेकर झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में जनहित याचिका दायर की गई है. जगन्नाथ मंदिर न्यास समिति की ओर से झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है. अब देखना अहम होगा कि झारखंड हाई कोर्ट जगन्नाथ रथ यात्रा निकालने पर क्या आदेश देता है. फिलहाल सभी श्रद्धालु आश भरी नजर से झारखंड हाई कोर्ट की ओर देख रही है. रांची में पिछले पिछले 300 सालों से जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली जा रही है.

इसे भी पढे़ं: जानिए आखिर किस मामले में झारखंड हाई कोर्ट ने सरकार से पूछा कि बताएं आप पर क्यों ना अवमाननावाद चलाया जाए

रांची जगन्नाथ मंदिर न्यास समिति की ओर से दायर जनहित याचिका में कहा है, कि पिछले 300 सालों से रथ यात्रा निकाली जा रही है, उन्होंने इस बार भी रथ यात्रा निकालने की मांग को लेकर जनहित याचिका दायर की है. याचिका के माध्यम से उन्होंने अदालत को बताया है, कि जिस तरह से पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने ओडिशा के जगन्नाथ पुरी में जगन्नाथ रथ यात्रा कुछ शर्तों के आधार पर निकालने की अनुमति प्रदान की थी, उसी आधार पर रांची जगन्नाथ मंदिर को रथ यात्रा निकालने की अनुमति प्रदान दी जाए. उन्होंने याचिका के माध्यम से यह मांग की है, कि रांची जगन्नाथ मंदिर से लेकर मौसी बाड़ी तक यह यात्रा निकाली जाती है, जिसे कोविड-19 के गाइडलाइंस के अनुसार ही निकाली जाएगी, इसको लेकर सरकार को दिशा निर्देश जारी की जाए.

जानकारी देते अधिवक्ता

कोविड गाइडलाइन में संशोधन की मांग

जगन्नाथ मंदिर न्यास समिति ने याचिका में आगे कहा है, कि रथ यात्रा में केवल 101 लोग ही शामिल होंगे, वैसे लोग शामिल होंगे जिन्होंने वैक्सीन ले ली है और उनकी रिपोर्ट भी नेगेटिव है. झारखंड सरकार द्वारा कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जो गाइडलाइन 30 जून को जारी किया गया है, उसमें भी संशोधन करने की मांग की गई है. गाइडलाइंस में कहा गया है, कि राज्य में मंदिरों को खोलने और जुलूस निकालने पर रोक लगाई गई है. जगन्नाथ मंदिर न्यास समिति ने कोरोना गाइडलाइन में संशोधन करने की मांग की है.

इसे भी पढे़ं: हमारी भी सुनो सरकार, निजी स्कूल दे रहे दुख अपार!


साल 2020 में भी नहीं निकाली गई जगन्नाथ रथ यात्रा

साल 2020 में भी झारखंड में जगन्नाथ रथ यात्रा नहीं निकाली गई थी. इस साल भी कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए फिलहाल राज्य सरकार ने आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर और अन्य धार्मिक स्थल बंद रखने का निर्देश दिया है. इस बार भी रांची में जगन्नाथ यात्रा निकलेगी या नहीं, इसे लेकर सबकि निगाहें हाई कोर्ट के फैसले पर टिकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details