झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत निजी अस्पतालों के चयन में गड़बड़ी, हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर - पीएम आयुष्मान भारत योजना के तहत निजी अस्पतालों के चयन में गड़बड़ी

झारखंड में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत निजी अस्पतालों का चयन कर सूची में डाला गया है. उसमें गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए पंकज यादव ने जनहित याचिका दायर की है. याचिका में ईडी, सीबीआई और राज्य सरकार को प्रतिवादी बनाया गया है.

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत निजी अस्पतालों के चयन में गड़बड़ी
Petition filed in High Court on disturbances in selection of private hospitals in ranchi

By

Published : Jul 28, 2020, 9:32 PM IST

Updated : Jul 29, 2020, 10:00 AM IST

रांची:झारखंड में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत निजी अस्पतालों का जो चयन कर सूची में डाली गई है, उसमें गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए याचिकाकर्ता पंकज यादव ने जनहित याचिका दायर की है.

ईडी, सीबीआई और राज्य सरकार को बनाया गया प्रतिवादी

याचिका के माध्यम से पवन ने अदालत से मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है. याचिका में ईडी, सीबीआई और राज्य सरकार को प्रतिवादी बनाया गया है. याचिकाकर्ता के अधिवक्ता राजीव कुमार ने याचिका के माध्यम से आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना में झारखंड के एडिशनल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और नेशनल इंश्योरेंस ने मिली-भगत करके करोड़ों रुपए की गड़बड़ी की है.

ये भी पढ़ें-पलामू: बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, मां और उसके दो बेटों की मौत, जमीन विवाद में हत्या का लगा आरोप

याचिकाकर्ता पंकज यादव ने यह भी आरोप लगाया है कि अस्पतालों का चयन कर सूची में डालनेे के बदले में घूस लिया गया है, इसलिए इस मामले की जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए. इसी मांग को लेकर याचिकाकर्ता पंकज यादव ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है.

Last Updated : Jul 29, 2020, 10:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details