रांची:झारखंड में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत निजी अस्पतालों का जो चयन कर सूची में डाली गई है, उसमें गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए याचिकाकर्ता पंकज यादव ने जनहित याचिका दायर की है.
ईडी, सीबीआई और राज्य सरकार को बनाया गया प्रतिवादी
रांची:झारखंड में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत निजी अस्पतालों का जो चयन कर सूची में डाली गई है, उसमें गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए याचिकाकर्ता पंकज यादव ने जनहित याचिका दायर की है.
ईडी, सीबीआई और राज्य सरकार को बनाया गया प्रतिवादी
याचिका के माध्यम से पवन ने अदालत से मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है. याचिका में ईडी, सीबीआई और राज्य सरकार को प्रतिवादी बनाया गया है. याचिकाकर्ता के अधिवक्ता राजीव कुमार ने याचिका के माध्यम से आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना में झारखंड के एडिशनल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और नेशनल इंश्योरेंस ने मिली-भगत करके करोड़ों रुपए की गड़बड़ी की है.
ये भी पढ़ें-पलामू: बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, मां और उसके दो बेटों की मौत, जमीन विवाद में हत्या का लगा आरोप
याचिकाकर्ता पंकज यादव ने यह भी आरोप लगाया है कि अस्पतालों का चयन कर सूची में डालनेे के बदले में घूस लिया गया है, इसलिए इस मामले की जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए. इसी मांग को लेकर याचिकाकर्ता पंकज यादव ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है.