रांचीः 13 अप्रैल को चैत्र नवरात्र की शुरुआत के बाद 14 अप्रैल से रमजान का पाक महीना भी शुरू हो रहा है. कोरोना से मुक्ति के लिए इस दौरान मंदिरों में जहां देवी की विशेष आराधना हो रही है. वहीं, दूसरी तरफ मस्जिदों में भी कोरोना से मुक्ति के लिए बुधवार से विशेष नमाज अता की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-कोरोना का असरः नवरात्र के पहले दिन शक्ति मंदिर में भक्तों की भीड़ कम, प्रसाद अंदर ले जाने पर प्रतिबंध
सीमित लोगों को दिया जा रहा मंदिर में प्रवेश
कलश स्थापना के साथ ही मंगलवार यानी 13 अप्रैल से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो गई है. पूरे विधि विधान के साथ मंदिरों और घरों में भक्तों ने देवी का आह्वान करते हुए पहले दिन शैलपुत्री की आराधना की. नवरात्र के दौरान श्रद्धालु इस बार कोरोना के कारण कोई विशेष आयोजन नहीं करेंगे. मंदिरों में कोरोना से मुक्ति के लिए मां देवी से श्रद्धालु प्रार्थना कर रहे हैं. सरकारी गाइडलाइन के अनुरूप मंदिरों में प्रवेश की अनुमति सीमित लोगों को दी जा रही है. पंडित आशुतोष मिश्र ने कहा कि इस बार कोरोना से मुक्ति के लिए ही प्रार्थना मां जगदंबा से कर रहे हैं. मंदिर के मुख्य गेट को बंद कर सीमित संख्या में लोगों को मंदिर में आने दिया जा रहा है. अपने-अपने घरों में ही लोग पूजा अर्चना कर कोरोना से मुक्ति के लिए प्रार्थना करें, यही सभी के लिए अच्छा होगा.
रमजान में कोरोना से मुक्ति के लिए मांगी जाएगी दुआ
जश्न ए कुरान का महीना है रमजान उल मुबारक, इस मुबारक महीने की शुरुआत बुधवार से हो रही है. 14 मई तक चलने वाले इस पाक महीने का पहला रोजा 14 अप्रैल को होगा. इस्लाम धर्मावलंबियों के लिए यह सबसे पवित्र महीना माना जाता है. इस दौरान कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए लोग विशेष नमाज के साथ दुआ मांगेंगे. मस्जिदों में मास्क, सेनिटाइजर और सोशल डिस्टेसिंग का खास ख्याल रखा जा रहा है. नायब सदर जाकिर हुसैन की मानें तो मस्जिदों में संक्रमण न फैले इसके लिए खास प्रबंध किए गए हैं. इसके साथ ही इससे मुक्ति के लिए मस्जिदों में विशेष नमाज अदा कर दुआ मांगी जाएगी.