रांची:राजधानी के हरमू और रातू रोड में बनने वाले फ्लाईओवर का रास्ता साफ हो गया है. नगर विकास एवं आवास विभाग ने गुरुवार को दोनों ही प्रस्तावित फ्लाईओवर का संयुक्त डीपीआर नेशनल हाईवे ऑथरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों को सौंप दिया है. इन दोनों फ्लाईओवर के निर्माण में करीब 468 करोड़ रुपये का खर्च प्रस्तावित है.
जाम से निजात
इन दोनों ही फ्लाईओवर का कार्य बहुत पहले शुरू होना था, लेकिन रातू रोड चौराहा पर दोनों फ्लाईओवर के क्रॉसिंग को लेकर मामला पेंचीदा हो गया था, जिसका निदान निकाल लिया गया है. देश की मशहूर कंसल्टेंट कंपनी रॉडिक ने क्रॉसिंग पर रोटरी बनाने का नक्शा दिया है. इन दोनों फ्लाईओवर के निर्माण के बाद रांची के रातू और हरमू रोड में लगनेवाले जाम से लोगों को निजात मिलेगी. इसके साथ ही लंबी दूरी पर जाने वाले लोग फ्लाईओवर का इस्तेमाल कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें-59वां राष्ट्रीय एथलेटिक्स ओपन चैंपियनशिप का आयोजन, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया उद्घाटन
5 हजार 936 मीटर होगा फ्लाईओवर की लंबाई
बता दें कि दोनों फ्लाईओवर की लंबाई 5 हजार 936 मीटर होगा, जिसके नीचे दोनों ओर 5.5 मीटर सर्विस रोड होगा. यह फ्लाईओवर सिंगल पिलर का होगा. दोनों ही फ्लाईओवर तीन लेन का होगा, जिसके नीचे सड़क के किनारे ड्रेनेज, यूटिलिटी सर्विसेज और फुटपाथ का निर्माण होगा, हरमू नदी पर नीचे वाले पुल का नए सिरे से निर्माण किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-रांची में दुर्गा पूजा के दौरान चोरों का उत्पात, एक दर्जन घरों को बनाया निशाना
कुछ जमीन का होगा अधिग्रहण
दोनों फ्लाईओवर के निर्माण में सरकार किसी की जमीन अधिग्रहित नहीं करेगी, लेकिन रातू रोड चौराहा पर रोटरी के लिए कुछ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. दोनों ही फ्लाईओवर के निर्माण नेशनल हाईवे ऑथरिटी ऑफ इंडिया की ओर से कराया जाएगा.