पटना: प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने लोगों की समस्याएं बढ़ा दी है. बारिश के पानी से पूरी राजधानी जलमग्न हो गयी है. आलम यह कि लोग अपना काम जुगाड़ के सहारे कर रहे हैं. जिले के राजेन्द्र नगर स्थित धनुष पुल के पास लोग घर चलाने के लिए राशन रस्सी के सहारे घर के अंदर पहुंचा रहे हैं.
दरअसल, बारिश होने की वजह से सड़क नदी बन चुकी है. इसके कारण लोग अपने काम पर भी नहीं जा पा रहे हैं. राजेन्द्र नगर के धनुष पुल के पास के शख्स ने अपने घर में राशन-पानी के पहुंचाने के लिए नया जुगाड़ अपनाया है. वह बाहर से सामान लाकर रस्सी के सहारे घर तक पहुंचा रहे हैं. ताकि, घर में लोगों का दाना-पानी चलता रहे.
ये भी पढ़ें:-भारी बारिश से पटना में बेकाबू हुए हालात, JCB से लड़कियों को किया गया रेस्क्यू