झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर थाने का घेराव, थाना प्रभारी ने मामला कराया शांत - crime news of ranchi

रांची के इटकी थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति की 48 घंटे पहले हत्या कर दी गई थी, लेकिन अब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. इसे लेकर मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने थाना का घेराव किया और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की.

people surrounded police station for arresting killer in Ranchi
हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर थाने का घेराव

By

Published : Apr 10, 2021, 6:00 PM IST

रांची: जिले के इटकी थाना के रहने वाले अबू तलहा अंसारी नाम के व्यक्ति की हत्या दो दिन पहले कर दी गई थी, लेकिन अभी तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. इसे लेकर शनिवार को मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने इटकी थाना का घेराव किया और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की.

ये भी पढ़ें-धनबाद: मैथन डैम में मिला शव, हत्या या आत्महत्या गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग

थाना प्रभारी विजय कुमार के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए. इस दौरान मृतक के पिता बसीरुद्दीन अंसारी ने बताया कि घटना के दिन पुलिस ने 48 घंटे के अंदर मामले का खुलासा कर हत्यारों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया था, लेकिन 48 घंटे बीत जाने के बाद भी हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. बता दें कि अबू तलहा की आठ अप्रैल को अज्ञात अपराधियों ने पत्थर से कूचकर हत्या कर दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details