झारखंड

jharkhand

अबुआ वीर दिशोम वनाधिकार अभियान के तहत अक्टूबर से मिलेगा राज्यवासियों को वन पट्टा, सीएम हेमंत सोरेन ने की बैठक

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 26, 2023, 10:00 PM IST

अबुआ वीर दिशोम वनाधिकार अभियान के तहत अक्टूबर से राज्यवासियों को वन पट्टा मिलने लगेगा. सीएम हेमंत सोरेन ने इस अभियान को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की.

Abua Veer Dishom vanadhikar Abhiyan
Abua Veer Dishom vanadhikar Abhiyan

रांची: झारखंड सरकार अक्टूबर महीने से अबुआ वीर दिशोम वनाधिकार अभियान चलाने जा रही है जिसके तहत वनों पर निर्भर लोगों को वन पट्टा मुहैया कराया जाएगा. अगले महीने से शुरू होने वाले इस अभियान को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ झारखंड मंत्रालय में बैठक की. इस बैठक में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, वन और राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-Forest Rights Law: बीजेपी का आरोप- हेमंत सरकार पर जनजातियों के अधिकार से वंचित रखा

इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को अबुआ वीर दिशोम वनाधिकार अभियान के अंतर्गत तेजी से भूमिहीन लोगों को वनपट्टा मुहैया करने को कहा. इस अभियान को सफल बनाने के लिए ग्राम स्तर पर वनाधिकार समिति का गठन करने के साथ-साथ इस अभियान को सशक्त और पारदर्शी बनाने के निर्देश दिए गए. इसके अलावा अनुमंडल स्तरीय वनाधिकार समिति और जिला स्तरीय वनाधिकार समिति का पुनर्गठन भी जल्द करने का मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया.

अभियान को लेकर जागरूकता का काम करें-सीएम:झारखंड मंत्रालय में चली इस बैठक में मुख्यमंत्री ने वन अधिकार 2006 के अंतर्गत वन क्षेत्र में रहने वाले लोगों को क्या अधिकार दिया गया है इसकी जानकारी उन लोगों तक पहुंचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग वनाधिकार अभियान की एक बेहतर कार्य योजना तैयार कर इस अभियान को गति देने का काम करें.

नेतरहाट इको फेस्टिवल 2023 को लेकर हुई बैठक:नेतरहाट इको फेस्टिवल 2023 के आयोजन को लेकर मंगलवार को झारखंड मंत्रालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि नेतरहाट एक फेस्टिवल 2023 के आयोजन का मुख्य उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय एवं घरेलू पर्यटकों को आकर्षित करना है ताकि झारखंड को पर्यटन राज्य के रूप में पहचान मिल सके इस फेस्टिवल के माध्यम से राज्य में पर्यटन क्षेत्र को पुनर्जीवित करने में मदद मिलेगी वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नेतरहाट पर्यटन क्षेत्र में चिन्हित जमीन पर मिशन मोड में वृक्षारोपण का कार्य करें जिससे नेतरहाट पर्यटन क्षेत्र आने वाले दिनों में भी हरा भरा रहे इस मौके पर अधिकारियों ने फेस्टिवल के दौरान पर्यटकों के रहने खाने पीने और मनोरंजन के साथ-साथ क्षेत्र भ्रमण के बारे में विस्तार से प्रेजेंटेशन मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details