रांचीःकोरोना के बढ़ते खतरे को कम करने के लिए वैक्सीनेशन एक बड़ा हथियार माना जा रहा है. 18+ वालों के लिए वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद अब वैक्सीन के लिए रेजिस्ट्रेशन करने पर लोगों को दूरदराज का वैक्सीनेशन सेंटर भी अलॉट किया जा रहा. दूरदराज से लोग वैक्सीनेशन केंद्र पहुंच रहे, पर उनका टीकाकरण नहीं किया जा रहा है. उनसे कहा जा रहा कि 10 लोग हो जाने के बाद टीकाकरण किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-टीकाकरण जागरूकता को लेकर विधायक प्रदीप यादव ने निकाली साइकिल यात्रा, लोगों से की वैक्सीन लेने की अपील
लोगों को नहीं लगा वैक्सीन
रांची के बूटी मोड़ के पास के रहने वाले बैकुंठ शर्मा, किशोरी देवी, सुनील शर्मा ने वैक्सीन के लिए रेजिस्ट्रेशन कराया. उन्हें दोपहर 1 बजे से 3 बजे के बीच कांके सीएचसी के टीकाकरण सेंटर पर बुलाया गया. जब वो वैक्सीन लेने पहुंचे तो कहा गया कि आप तीन हैं, वैक्सीन लेने वाले जब 10 लोग आएंगे तब ही आज वैक्सीन लग पाएगा.
क्या है वैक्सीन सेंटर के लोगों की दलील
कांके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के टीकाकरण सेंटर पर मौजूद लाभुकों की पहचान करने वाले राजू रंजन ने कहा कि एक शीशी वैक्सीन में 10 डोज होता है. ऐसे में अगर वैक्सीन लेने आए तीन या चार लोगों के लिए ही नई शीशी खोल दें तो बाकी बचे वैक्सीन का क्या करेंगे. इसलिए या तो ये 10 लाभुक होने का इंतजार करें या फिर कल आएं.