रांचीः पाकिस्तान स्थित ननकाना साहिब की घटना को लेकर झारखंड का सिख समाज काफी आहत है और गुस्से में भी है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सिख संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान के मुसलमान, सिखों की भावनाओं से खिलवाड़ न करें, नहीं तो अंजाम बुरा होगा. सिख समाज से जुड़े लोगों ने मामले को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी.
यह भी पढ़ें- JNU घटना को लेकर AIDSO के छात्रों ने निकाली विरोध रैली, कहा- भारत बंद का खुलकर करते हैं समर्थन
छेड़ेंगे तो नहीं छोड़ेंगे
गुरु नानक की जन्म स्थली ननकाना साहिब हर सिख के दिल में बसता है. सिख धर्मावलंबियों ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ऐसे उपद्रवियों की गतिविधियों पर जल्द से जल्द अंकुश लगाए, नहीं तो अंजाम बुरा होगा. वहीं सिख समाज के लोगों ने ईटीवी भारत की टीम के साथ बातचीत के दौरान कहा कि भारत सरकार को भी इस ओर संज्ञान लेने की जरूरत है और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को सबक सिखाने की भी जरूरत है. किसी भी धर्म स्थल पर इस तरह का हमला होना सही नहीं है. पाकिस्तान के लोग गुरु नानक साहब को पीर मानते थे और वहीं के लोगों की इस तरह की हरकत, काफी निंदनीय है. सिख समाज के लोगों का यह भी कहना है कि सिख कौम अमन और शांतिप्रिय है. दूसरे धर्मों का पूरा सम्मान करती है, लेकिन छेड़ने पर छोड़ती भी नहीं है. पाकिस्तान को अपनी हरकतों से बाज आना होगा नहीं तो अंजाम काफी बुरा होगा.