झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकिस्तान ननकाना साहिब पथराव मामले को लेकर झारखंड के सिख समाज में उबाल, दी कड़ी प्रतिक्रिया

पाकिस्तान में ननकाना साहिब पर पथराव मामले को लेकर झारखंड के सिख समाज के लोग काफी आहत हैं. लोगों ने इस घटना की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि यह घटना किसी भी हाल में स्वीकार नहीं है. किसी भी धर्म के साथ और किसी भी देश में ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए.

पाकिस्तान ननकाना साहिब पथराव मामले को लेकर झारखंड के सिख समाज में उबाल, देखें प्रतिक्रियाएं
डिजाइन इमेज

By

Published : Jan 6, 2020, 11:30 PM IST

रांचीः पाकिस्तान स्थित ननकाना साहिब की घटना को लेकर झारखंड का सिख समाज काफी आहत है और गुस्से में भी है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सिख संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान के मुसलमान, सिखों की भावनाओं से खिलवाड़ न करें, नहीं तो अंजाम बुरा होगा. सिख समाज से जुड़े लोगों ने मामले को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- JNU घटना को लेकर AIDSO के छात्रों ने निकाली विरोध रैली, कहा- भारत बंद का खुलकर करते हैं समर्थन

छेड़ेंगे तो नहीं छोड़ेंगे

गुरु नानक की जन्म स्थली ननकाना साहिब हर सिख के दिल में बसता है. सिख धर्मावलंबियों ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ऐसे उपद्रवियों की गतिविधियों पर जल्द से जल्द अंकुश लगाए, नहीं तो अंजाम बुरा होगा. वहीं सिख समाज के लोगों ने ईटीवी भारत की टीम के साथ बातचीत के दौरान कहा कि भारत सरकार को भी इस ओर संज्ञान लेने की जरूरत है और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को सबक सिखाने की भी जरूरत है. किसी भी धर्म स्थल पर इस तरह का हमला होना सही नहीं है. पाकिस्तान के लोग गुरु नानक साहब को पीर मानते थे और वहीं के लोगों की इस तरह की हरकत, काफी निंदनीय है. सिख समाज के लोगों का यह भी कहना है कि सिख कौम अमन और शांतिप्रिय है. दूसरे धर्मों का पूरा सम्मान करती है, लेकिन छेड़ने पर छोड़ती भी नहीं है. पाकिस्तान को अपनी हरकतों से बाज आना होगा नहीं तो अंजाम काफी बुरा होगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details