झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः कोरोना टेस्टिंग में लोग दे रहे गलत जानकारी, डीसी ने की सहयोग देने की अपील - Incorrect information being given in corona test

राजधानी रांची में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रशासन दिन रात कार्य कर रहा है. दूसरी ओर नागरिकों का इसमें सहयोग नहीं मिल रहा है. नागरिक टेस्टिंग के दौरान गलत जानकारी दे रहे हैं, जिससे उपचार में बाधा आ रही है.

कोरोना टेस्टिंग में दी रही गलत जानकारी
कोरोना टेस्टिंग में दी रही गलत जानकारी

By

Published : Aug 6, 2020, 9:17 PM IST

रांचीः जिला प्रशासन कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए लगातार प्रयास कर रहा है, लेकिन बीते कुछ दिनों से ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जहां कुछ लोग कोविड टेस्टिंग लैब में सैंपल देने के दौरान गलत पता या गलत मोबाइल नंबर रजिस्टर करवा रहे हैं. इससे न सिर्फ जिला प्रशासन को पॉजिटिव व्यक्ति तक पहुंचने में समस्या आ रही है, बल्कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति को भी सही समय में स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पा रही है.

देखें पूरी खबर.

उपायुक्त की अपील, दें सही जानकारी

ऐसे में जिले के उपायुक्त छवि रंजन ने सैंपल जांच के दौरान लोगों से सही पता और फोन नंबर देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कोई भी कोविड-19 जांच के लिए टेस्टिंग लैब पर पहुंचते हैं तो अपना, थाने का पता समेत मोबाइल नंबर और एक अल्टरनेट मोबाइल नंबर सही-सही रजिस्टर करवाएं.

यह भी पढ़ेंःझारखंडः कोरोना के चलते कई स्वास्थ्य कार्यक्रम हो रहे प्रभावित, कर्मचारियों की कमी मुख्य वजह

इससे न सिर्फ संक्रमित मरीज को जल्द से जल्द अस्पताल में भर्ती कराने में मदद मिलेगी, बल्कि यह रांचीवासियों और मरीज के आसपास के लोगों की सुरक्षा में भी सहायक होगा. उन्होंने लोगों से सुरक्षित रांची बनाने में सहयोग की अपील की है.

आधार कार्ड के साथ सही पता लें

साथ ही उन्होंने कोरोना संक्रमित मरीजों की सही जानकारी मिल सके, इसके लिए कोविड-19 की जांच कर रहे सरकारी और निजी संस्थानों से मरीजों का आधार कार्ड के साथ वर्तमान में रह रहे स्थान की पूरी जानकारी और अल्टरनेट मोबाइल नंबर लेकर जांच करने का भी निर्देश दिया गया है.

बढ़ाए गए हैं बेड

उन्होंने कहा है कि खेलगांव में मेगा कोविड केयर सेंटर की शुरूआत के साथ जिले में अन्य जगहों पर कोविड केयर सेंटर में भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए बेड की संख्या भी बढ़ाई गई है. जिले में कांटेक्ट ट्रेसिंग, सैंपल संग्रह और जांच का कार्य भी तेजी से चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details