रांचीः उत्पाद विभाग के हाजत में एक युवक के द्वारा आत्महत्या मामले को लेकर विवाद और आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. युवक की मौत की जांच की मांग को लेकर आक्रोशित भीड़ ने रांची के लालपुर चौक को पूरी तरह से जाम कर दिया. सिटी एसपी के आश्वासन के बाद लालपुर चौक से लोगों ने जाम हटा लिया है.
आत्महत्या को हत्या का रूप दिया गया हैःलालपुर चौक पर प्रदर्शन कर रहे आक्रोशित भीड़ का आरोप है कि नितेश ने आत्महत्या नहीं की थी, बल्कि उत्पाद विभाग के कर्मियों के द्वारा उसकी हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप दे दिया गया. प्रदर्शन कर रहे लोग आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
हर तरफ लगा जामःलालपुर चौक राजधानी का प्रमुख चौराहा है. चौराहे को जाम कर देने की वजह से चारों तरफ जाम लग गया. भीड़ सड़क पर किसी तरह का उत्पात में न मचा पाए इसलिए भारी मात्रा में पुलिस बल को लालपुर चौक पर तैनात कर दिया गया. सिटी डीएसपी सहित कई थानों की टीम मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया, काफी समझाने के बाद लोगों ने जाम हटाया.