झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

उत्पाद विभाग की हाजत में आत्महत्या मामलाः आक्रोशित भीड़ सड़क पर उतरी, लगाया युवक की हत्या का आरोप - excise department ranchi

people blocked road in ranchi. रांची के उत्पाद विभाग के हाजत में युवक की मौत को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. इस घटना के विरोध में लोगों ने लालपुर चौक को जाम कर दिया. लोगों का आरोप है कि युवक ने आत्महत्या नहीं की है, उसकी हत्या की गई है.

people blocked road over suicide of young man
people blocked road over suicide of young man

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 10, 2024, 1:21 PM IST

Updated : Jan 10, 2024, 1:49 PM IST

रांची लोगों ने किया सड़क जाम

रांचीः उत्पाद विभाग के हाजत में एक युवक के द्वारा आत्महत्या मामले को लेकर विवाद और आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. युवक की मौत की जांच की मांग को लेकर आक्रोशित भीड़ ने रांची के लालपुर चौक को पूरी तरह से जाम कर दिया. सिटी एसपी के आश्वासन के बाद लालपुर चौक से लोगों ने जाम हटा लिया है.

आत्महत्या को हत्या का रूप दिया गया हैःलालपुर चौक पर प्रदर्शन कर रहे आक्रोशित भीड़ का आरोप है कि नितेश ने आत्महत्या नहीं की थी, बल्कि उत्पाद विभाग के कर्मियों के द्वारा उसकी हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप दे दिया गया. प्रदर्शन कर रहे लोग आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

हर तरफ लगा जामःलालपुर चौक राजधानी का प्रमुख चौराहा है. चौराहे को जाम कर देने की वजह से चारों तरफ जाम लग गया. भीड़ सड़क पर किसी तरह का उत्पात में न मचा पाए इसलिए भारी मात्रा में पुलिस बल को लालपुर चौक पर तैनात कर दिया गया. सिटी डीएसपी सहित कई थानों की टीम मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया, काफी समझाने के बाद लोगों ने जाम हटाया.

क्या है पूरा मामलाःगौरतलब है कि शनिवार को रांची के पुलिस लाइन रोड स्थित उत्पाद विभाग के कार्यालय के बाथरूम में नितेश ने आत्महत्या कर ली थी. नितेश को उत्पाद विभाग की टीम ने अवैध शराब मामले में हिरासत में लिया था. उसको उत्पाद विभाग ने अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद नितेश को उत्पाद विभाग के हाजत में रखा गया था. शनिवार की शाम उसने बाथरूम जाने की इच्छा जताई. जिसके बाद उत्पाद विभाग के कर्मियो ने उसे बाथरूम भेज दिया. काफी देर तक जब नितेश बाथरूम से वापस नहीं लौटा तब सुरक्षाकर्मियो ने उसे आवाज दी लेकिन उधर से कोई आवाज नहीं आई. शंका होने पर सुरक्षाकर्मी जब अंदर गए तो उन्होंने देखा कि नितेश का शव वहां पड़ा है, उसने आत्महत्या कर ली है.

ये भी पढ़ेंः

उत्पाद विभाग के कस्टडी में युवक ने की खुदकुशी, अवैध शराब मामले में लिया गया था हिरासत में

Last Updated : Jan 10, 2024, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details