झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बैंककर्मियों की देशव्यापी हड़ताल से आम जन परेशान, कई ATM में पैसे भी खत्म - रांची में सभी बैंक बंद

अपनी मांगों को लेकर पूरे देश में बैंक कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल पर हैं, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रांची के कई एटीएम के पैसे भी खत्म हो गए हैं, जिससे लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है.

People are upset due to strike of bank employees in Ranchi
बैंक कर्मियों की पड़ताल पर लोगों की राय

By

Published : Feb 1, 2020, 2:29 PM IST

रांची: पूरे देश में बैंककर्मी अपनी मांगों को लेकर दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल पर हैं. राजधानी रांची में भी शुक्रवार से बैंक हड़ताल होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. एटीएम के पैसे भी धीरे-धीरे समाप्त हो रहे हैं, जिसके कारण लोगों को एटीएम से निराश लौटना पड़ रहा है.

बैंक कर्मियों की हड़ताल से लोग परेशान

एटीएम से निराश लौटे उमेश पासवान बताते हैं कि बैंक बंद होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतें हो रही है, तीन-चार एटीएम घूमने के बाद एक एटीएम में लंबा इंतजार करने के बाद मुश्किल से पैसे निकल पाए हैं. वहीं राजू बेदिया बताते हैं कि कई एटीएम घूमने के बाद अन्य बैंक के एटीएम से पैसा निकालना पड़ रहा है, जिसके कारण 25 रुपये एक्स्ट्रा फाइन भरना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें:-केंद्रीय बजट को लेकर झारखंड सरकार में मिश्रित प्रतिक्रिया, सीएम बोले- पीएम के समक्ष रखी है राज्य की बात

बैंक से निराश लौटी महिला ने बताया कि सरकार को इस पर विचार करना चाहिए, जिस प्रकार से बैंक 2 दिनों तक बंद पड़ा है ऐसे में आम जनजीवन अस्त व्यस्त है, बैंक कर्मियों और सरकार को लोगों की परेशानियों को ध्यान में रखकर हड़ताल पर जाना चाहिए.

आपको बता दें कि 31 जनवरी और 1 फरवरी को पूरे देश में देशव्यापी हड़ताल जारी है. वहीं 2 फरवरी को रविवार होने के कारण लगातार तीन दिनों तक बैंक बंद रहेगा, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

हड़ताल पर जाने वाले बैंक कर्मियों की मुख्य मांगे.

  • नवंबर 2017 से लंबित वेतन समझौता जल्द करें.
  • पेंशन का अपडेशन करें.
  • परिवारिक पेंशन में वृद्धि किया जाए.
  • न्यू पेंशन स्कीम(एनपीएस) को रद्द करें.
  • सभी शाखाओं में एक समान कारोबार अवधि लागू करें.
  • बैंक अधिकारियों के लिए नियत कार्य अवधि तय करें.
  • समान काम के लिए समान वेतन का प्रावधान लागू करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details