रांची:करोड़ों की लागत से राजधानी के कचहरी रोड में बने अटल स्मृति वेंडर मार्केट उद्घाटन तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा किया गया था. जिसका उद्देश्य वेंडर मार्केट में कम रेंट पर फुटपाथ दुकानदारों को बसाने का था. बड़े पैमाने पर फुटपाथ दुकानदार वहां दुकान भी लगा रहे हैं लेकिन रेंट ज्यादा होने की वजह से अब भी कई दुकानें खाली हैं और लोग उसे लेने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं.
अटल स्मृति वेंडर मार्केट की दुकानों के लिए लोग नहीं दिखा रहे हैं दिलचस्पी, कम की गई आवंटन की दर - Ranchi
करोड़ों की लागत से राजधानी के कचहरी रोड में बने अटल स्मृति वेंडर मार्केट के दूसरे और तीसरे तल्ले में स्थित सौ से ज्यादा दुकाने अभी भी खाली हैं और ऊपरी तल्ले पर बने हॉल के लिए भी कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा.
उप नगर आयुक्त रजनीश कुमार
ये भी देखें-कांग्रेस ने BJP को परिणाम भुगतने की दी चेतावनी, रघुवर सरकार के अधूरे कार्यों की कर रही समीक्षा
क्या कहा उप नगर आयुक्त ने
इस क्रम में बातचीत के दौरान उप नगर आयुक्त रजनीश कुमार ने बताया कि पहले दुकान का आवंटन दर 90 रुपये प्रति स्क्वायर फिट किया गया था लेकिन लोगों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई इसलिए अब इसे घटाकर 70 और 60 रुपये प्रति स्क्वायर फीट किया गया है. ताकि लोग दुकान लेने में दिलचस्पी दिखाएं.