रांची: शुक्रवार को रांची जिले को करीब 38 हजार कोविशिल्ड (Covishield) वैक्सीन के डोज मिले थे, लेकिन दो ही दिन में वैक्सीन खत्म हो गई. लोग एक सेंटर से दूसरे सेंटर पर भटकते दिखे. सदर अस्पताल में रजिस्ट्रेशन के लिए पहुंचे लोगों को घंटों इंतजार के बाद कहा गया कि वैक्सीन उपलब्ध नहीं है. इसके चलते रजिस्ट्रेशन नहीं होगा. इसमें ऐसे बुजुर्ग भी शामिल थे, जिन्हें कल सिविल सर्जन ने भरोसा दिलाया था कि उन्हें अलग से स्लॉट लेने की जरूरत नहीं है.
इसे भी पढ़ें-राजधानी के टीकाकरण केंद्रों पर मतदान जैसा दिखा नजारा, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
रिम्स में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए बुलानी पड़ी पुलिस
राजधानी रांची के ज्यादातर टीकाकरण केंद्रों पर टीका उपलब्ध नहीं होने और स्वास्थ्य विभाग की ओर से नो वैक्सीन ऐविलेबल का बोर्ड लगा देने के बाद परेशान लोग इधर-उधर भटकते दिखे. लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि करें तो क्या करें. लिहाजा परेशान हो रहे लोगों की भीड़ अचानक से बढ़ने लगी. रिम्स के टीकाकारण केंद्र पर उमड़ी लोगों की इस भीड़ को संभालने के लिए IRB के जवानों को बुलाना पड़ा. तब जाकर कहीं भीड़ काबू हुई.