झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राजधानी में कोरोना वैक्सीन खत्म होने पर लोगों की बढ़ी परेशानी, रिम्स में उमड़ी भीड़ को काबू करने पहुंचे IRB के जवान - 'नो वैक्सीन ऐविलेबल' का बोर्ड रांची

रांची के सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में वैक्सीन रेजिस्ट्रेशन (Vaccine Registration) के लिए पहुंचे लोग घंटों लाइन में खड़े रहे, लेकिन उनका नंबर आते ही कह दिया गया कि कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) उपलब्ध नहीं है.

People are not getting corona vaccine in ranchi
राजधानी में कोरोना वैक्सीन खत्म होने पर लोगों की बढ़ी परेशानी, रिम्स में उमड़ी भीड़ को काबू करने पहुंचे IRB के जवान

By

Published : Jul 5, 2021, 6:48 PM IST

रांची: शुक्रवार को रांची जिले को करीब 38 हजार कोविशिल्ड (Covishield) वैक्सीन के डोज मिले थे, लेकिन दो ही दिन में वैक्सीन खत्म हो गई. लोग एक सेंटर से दूसरे सेंटर पर भटकते दिखे. सदर अस्पताल में रजिस्ट्रेशन के लिए पहुंचे लोगों को घंटों इंतजार के बाद कहा गया कि वैक्सीन उपलब्ध नहीं है. इसके चलते रजिस्ट्रेशन नहीं होगा. इसमें ऐसे बुजुर्ग भी शामिल थे, जिन्हें कल सिविल सर्जन ने भरोसा दिलाया था कि उन्हें अलग से स्लॉट लेने की जरूरत नहीं है.

इसे भी पढ़ें-राजधानी के टीकाकरण केंद्रों पर मतदान जैसा दिखा नजारा, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

रिम्स में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए बुलानी पड़ी पुलिस
राजधानी रांची के ज्यादातर टीकाकरण केंद्रों पर टीका उपलब्ध नहीं होने और स्वास्थ्य विभाग की ओर से नो वैक्सीन ऐविलेबल का बोर्ड लगा देने के बाद परेशान लोग इधर-उधर भटकते दिखे. लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि करें तो क्या करें. लिहाजा परेशान हो रहे लोगों की भीड़ अचानक से बढ़ने लगी. रिम्स के टीकाकारण केंद्र पर उमड़ी लोगों की इस भीड़ को संभालने के लिए IRB के जवानों को बुलाना पड़ा. तब जाकर कहीं भीड़ काबू हुई.

देखें पूरी खबर


इसे भी पढ़ें-झारखंड में लगातार टूट रहा है वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड, रविवार को 1 लाख 43 हजार से ज्यादा लोगों ने ली वैक्सीन

कोवैक्सीन के बाद कोविशिल्ड भी समाप्त

सदर अस्पताल के मेडिकल अफसर (Medical Officer) और टीकाकरण के नोडल अधिकारी (Nodal Officer) डॉ. बिमलेश सिंह ने माना कि वैक्सीन की कमी के चलते परेशानी हो रही है और कुछ दिनों में वैक्सीन आ जाने के बाद स्थिति ठीक हो जाएगी. वैक्सीन खत्म होने के चलते उहापोह की स्थिति बन गई है.

कोरोना वैक्सीन खत्म होने पर इधर-उधर भटके लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details