रांची: राजधानी रांची में आयोजित हो रहे अंतरराष्ट्रीय मैच (Match in Ranchi) को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. मैच देखने के लिए राजधानी रांची सहित अन्य राज्यों और विभिन्न जिलों से लोग जेएससीए स्टेडियम पहुंचे. मैच शुरू होने से पहले लोग लाइन में खड़े होकर मैदान के अंदर प्रवेश करने के लिए उत्सुक दिखे. हालांकि उन्हें कड़ी धूप की वजह से परेशानी भी झेलनी पड़ी.
रांची में मैच देखने के लिए जुटे हजारों लोग, प्रबंधन से दिखे नाराज - Ranchi News
रांची के जेएससीए स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मैच (Match in Ranchi) को लेकर काफी संख्या में लोग जुटे हैं. इधर, मैच को लेकर लोग उत्सुक भी दिख रहे हैं लेकिन, मैच देखने के लिए पहुंचे लोग काफी प्रबंधन से काफी नाराज दिखें.
इसे भी पढ़ें:IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, शाहबाज अहमद का डेब्यू
जेएससीए स्टेडियम की व्यवस्था पर उठे सवाल: लाइन में खड़े लोगों ने बताया कि दूसरे अंतरराष्ट्रीय मैदानों में इस तरह की दिक्कत नहीं होती है. 15 से 20 मिनट में मैदान के अंदर लोग प्रवेश कर जाते हैं लेकिन, जेएससीए स्टेडियम में पिछले 1 घंटे से ज्यादा समय से लोग इंतजार कर रहे हैं लेकिन, वह मैदान के अंदर नहीं जा पा रहे हैं. लोगों ने बताया कि यदि लाइन की संख्या ज्यादा कर दी जाती और गेट बड़ा रहता तो लोगों को बाहर इंतजार नहीं करना पड़ता. उनका ने कहा कि व्यवस्था की कमी की वजह से लोग धूप में खड़े रहने को मजबूर हैं.