रांचीः नोवेल कोरोना वायरस के पॉजीटिव मामले बढ़ने के बाद देशभर में राज्य सरकारें एडवाइजरी जारी कर रही हैं. रेल यातायात पर भी कोरोना का भय साफ तौर पर दिख रहा है. लंबी दूरी की ट्रेनों के अलावे रांची रेल मंडल से खुलने वाली ट्रेनों में टिकट बिक्री की आंकड़ों में भी कोरोना वायरस के प्रभाव के कारण कमी आई है. सोमवार को भी रिजर्वेशन काउंटर पर सैकड़ों लोग पहुंचे और अपना-अपना टिकट कैंसिल करवाया.
कोरोना का खौफ: रेल सफर में यात्रियों में आई कमी, यात्री कैंसिल करवा रहे हैं टिकट
रांची रेल मंडल में नोवेल कोरोना वायरस का भय साफ तौर पर देखा जा रहा है. रेलवे प्लैटफॉर्म पर टिकट कटवाने से ज्यादा कैंसिल करवाने वाले लोगों की भीड़ है. साफ तौर पर रेल यातायात पर इसका असर दिख रहा है.
और पढ़ें- कोरोना का खौफ: राज्य में स्कूल-कॉलेज बंद करने की उठ रही है मांग, सरकार जल्द ले फैसला
गौरतलब है कि नोवेल कोरोना वायरस को लेकर पूरे विश्व में सतर्कता बरती जा रही है. भारत में भी इस वायरस से इफेक्टेड पॉजीटिव मामले दिन-ब-दिन बढ़ रहे हैं. लोग सतर्क हैं और भयभीत भी हैं. वायरस का भय का असर रेल यातायात पर व्यापक स्तर पर पड़ा है. अब लोग सफर करने से भी घबरा रहे हैं. इसी कड़ी में दक्षिण पूर्वी रेलवे के रांची रेल मंडल में टिकट बिक्री का आंकड़ा भी कम हो गया है. 40 फीसदी से अधिक टिकट कैंसिल किए गए हैं. यात्री सोमवार को भी रांची रेलवे स्टेशन स्थित रिजर्वेशन काउंटर में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे और अपनी अपनी टिकटें रद्द करवायी. साफ तौर पर रेल यातायात पर इसका असर दिख रहा है.