रांचीः विभिन्न मांगों को लेकर रांची विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ ने गुरुवार से दोपहर के बाद पेन डाउन स्ट्राइक करने का ऐलान किया है. साथ ही विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ ने मांगें नहीं जाने पर चरणबद्ध आंदोलन की भी रणनीति बनाई.
ये भी पढ़ें-ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन का हंगर स्ट्राइक, DRM कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन
एक बार फिर रांची विश्वविद्यालय के कर्मचारी आंदोलन के मूड में दिख रहे हैं. इसको लेकर रांची विश्विद्यालय कर्मचारी संघ ने गुरुवार से पेन डाउन स्ट्राइक का ऐलान किया है. कर्मचारी संघ का कहना है कि सातवें वेतनमान की विसंगतियां दूर करने, टाइम बाउंड प्रमोशन और नियमितीकरण जैसे विभिन्न मांगों को लेकर यह कर्मचारी लगातार आंदोलन कर रहे हैं.
डेढ़ घंटे करेंगे प्रदर्शन
इससे पहले भी कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय प्रबंधन के विभिन्न पदाधिकारियों का घेराव किया था. लेकिन आश्वासन देने के बाद हमारी मांगों को अनसुना कर दिया गया. मामले को लेकर लगातार कर्मचारी विश्वविद्यालय की कुलपति कामिनी कुमार से भी मुलाकात कर रहे हैं. इसके बावजूद उनकी मांगों पर गौर नहीं किया जा रहा है. इसी से खफा होकर कर्मचारियों ने गुरुवार से विश्वविद्यालय पीजी विभाग और कॉलेजों में 12:00 बजे से लेकर 1:30 बजे तक पेन डाउन स्ट्राइक किया जाएगा.
अधिकारियों के कार्यालय के सामने धरना
बुधवार को कर्मचारियों की ओर से विश्वविद्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया और अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर विश्वविद्यालय प्रबंधन के समक्ष बात रखी गई. बात नहीं बनती देख पीजी विभाग और कॉलेजों में काम करने वाले कर्मचारी पेन डाउन स्ट्राइक करेंगे. कर्मचारियों ने बुधवार को कई अधिकारियों के कार्यालय के बाहर धरना और प्रदर्शन किया है.