रांची:वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन से पूरे देश में आपात स्थिति उत्पन्न हो गई. ऐसे में लोगों के रोजगार छिन गए. कई प्रतिष्ठान बंद हो गए. ऐसे में गरीबों को अनाज की कमी न हो, इस लिहाज से केंद्र सरकार ने 80 करोड़ से अधिक कार्ड धारकों को प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज और प्रति परिवार 1 किलो मुक्त दाल देने की घोषणा की, जिससे चावल के साथ-साथ लोगों को 1 किलो दाल भी मिले.
कार्ड धारकों को मिल रहा महीने में दो बार राशन
इस योजना में 5 किलो अनाज राशन कार्ड पर मिलने वाले मौजूदा कोटा से अलग दिया जा रहा है. यानी महीने में दो बार लोगों को अनाज मिल रहा है. झारखंड में केंद्र सरकार की ओर से दी जा रही इस योजना का खूब सराहना भी हो रहा है. झारखंड के गरीब कार्ड धारक 66 लाख परिवारों को जन वितरण प्रणाली के माध्यम से लाभ मिल रहा है. इसके तहत कार्ड धारकों को महीने में दो बार राशन मिल रहा है. प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल और प्रति परिवार 1 किलो दाल मुफ्त में मिल रहा है. ऐसे में झारखंड जैसे राज्य के लोगों को काफी लाभ मिल रहा है. पहले सिर्फ अनाज मिलता था. बाद में दाल मुफ्त में दिया जाने लगा, जिसका लोग काफी सराहना कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-जामताड़ा: वीरान पड़ा है मिहिजाम का औद्योगिक क्षेत्र, सरकार और प्रशासन मौन
जन वितरण प्रणाली योजना कारगर
राशन लेने पहुंचे कार्ड धारकों का कहना है कि यह योजना लॉकडाउन के दौरान उनके लिए काफी कारगर साबित हुई. लॉकडाउन होने से उनका काम-धाम पूरी तरह से चौपट हो गया. ऐसे में सरकार चावल तो दे रही थी, लेकिन बिना दाल के चावल बेस्वाद लग रहा था, लेकिन दाल मिलने से अब काफी खुशी है कि गरीब लोग भी इस लॉकडाउन में चावल के साथ दाल भी खा रहे हैं. देश में कार्ड धारकों की संख्या 80 करोड़ से अधिक है, जबकि झारखंड के 66 लाख परिवार में से 57 लाख कार्ड धारक परिवार हैं, जबकि 9 लाख अंत्योदय परिवार हैं. झारखंड में जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) की दुकान 25 हजार 451 है. वहीं, रांची में जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) की दुकान 2 हजार 204 है.