झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रिम्स में चार दिनों से मरीज जमीन पर भूखी-प्यासी, कोई देखभाल करने वाला भी नहीं

रिम्स में आए दिन लापरवाही के मामले सामने आते रहते हैं. गुमला जिले से आई एक मरीज 4 दिनों से फूड पाइप के इंतजार में जमीन पर पड़ी है, लेकिन प्रबंधन की ओर से चार दिन बाद फूड पाइप मुहैया कराई गई तो अब पाइप लगाने वाला ही कोई नहीं है. इससे मरीज भूखी-प्यासी जमीन पर पड़ी है.

Patients are not getting facilities in RIMS
रिम्स में बेसुध मरीज

By

Published : Feb 14, 2021, 7:31 PM IST

रांची:राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में आए दिन मरीजों के साथ लापरवाही के मामले सामने आते रहते हैं, लेकिन अगर सिर्फ एक फूड पाइप के कारण गंभीर मरीज बिना खाना के रहे तो यह लापरवाही की हद कही जा सकती है. गुमला जिले से आई एक मरीज पिछले 4 दिनों से फूड पाइप के इंतजार में जमीन पर पड़ी है, लेकिन प्रबंधन के ओर से उन्हें पहले एक फूड पाइप भी मुहैया नहीं कराई जा सकी. बार-बार परिजनों के आग्रह के बाद नर्स ने चार दिनों के बाद फूड पाइप मुहैया कराया तो उसे लगाने वाला कोई नहीं है. इसके कारण मरीज बिना खाए पीये जमीन पर बेसुध पड़ी है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढे़ं:कोडरमा: बेटे ने बुजुर्ग को घर से किया बेघर, वृद्ध ने पुलिस से लगाई इंसाफ की गुहार

मरीज के एक तीमारदार जगजीवन बाखला ने बताया कि सीबी सहाय यूनिट में मरीज का इलाज चल रहा है, लेकिन बेड नहीं मिलने के कारण पिछले 4 दिनों से जमीन पर ही स्लाइन के सहारे उनका इलाज किया जा रहा है. रिम्स में पूरे राज्य से मरीज उम्मीद लेकर इलाज कराने आते हैं, क्योंकि यहां पर कम पैसे में बेहतर इलाज मिल पाता है, लेकिन संसाधन के अभाव में यहां के मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details