झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की किडनी खराब, कार्रवाई की मांग

पिछ्ले दिनों राजधानी के एक निजी अस्पताल में चतरा से आये मरीज के पथरी का ऑपरेशन हुआ था. लेकिन पथरी के साथ ही डॉक्टरों ने मरीज की किडनी भी निकाल ली. इस मामले को लेकर मरीज के परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

डॉक्टर की लापरवाही से मरीज को गवानी पड़ी किडनी

By

Published : Aug 4, 2019, 1:58 PM IST

Updated : Aug 4, 2019, 6:51 PM IST

रांची: पिछ्ले दिनों रांची के बरियातू स्थित एक निजी अस्पताल में एक मरीज के पथरी का ऑपरेशन हुआ था, जिसको लेकर अस्पताल में काफी बवाल मचा हुआ है. आरोप है कि डॉक्टरों मे बिना इजाजत मरीज की किडनी निकाल ली. अब वह डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की है.

डॉ वीबी प्रसाद का बयान

वहीं, डॉक्टरों का कहना है कि मरीज की किडनी को हटाने का निर्णय उसकी जान बचाने के लिये लिया गया है, जो लाइफ सेविंग के तहत किया गया था. वहीं, मरीज की तरफ से मुआवाजे की मांग पर डॉक्टर काफी नाराजगी जता रहे हैं.

ये भी पढ़ें-'पापा' ने 5 साल की मासूम बच्ची के सिर पर भुजाली से किया वार, PMCH में भर्ती

इस पूरे मामले पर राजधानी के सिविल सर्जन ने बताया कि अगर किसी भी तरह की अनियमितता डॉक्टर और अस्पताल प्रबंधन की तरफ से बरती गई होगी तो निश्चित रूप से उस पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Aug 4, 2019, 6:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details