रांचीःशनिवार की सुबह रांची रेलवे स्टेशन पर एक यात्री की संदेहास्पद मौत हो गई है. मृतक की पहचान सिमडेगा के रहने वाले उमेश केरकेट्टा के रूप में की गई है. वहीं, घटना की सूचना मिलती ही जीआरपी पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मृतक के परिजन को घटना की सूचना दे दी गई है.
यह भी पढ़ेंःगुजरात से आ रहे प्रवासियों को क्वारेंटाइन करने के लिए अफसर करते रहे इंतजार, हटिया से पहले ही उतर गए प्रवासी
जीआरपी ने बताया कि मृतक राजधानी एक्सप्रेस के ई-वन कोज के सीट नंबर से यात्रा कर रांची स्टेशन पहुंचा था. प्लेटफॉर्म से बाहर निकलने के दौरान बेहोश होकर गिर गया. तत्काल रेलवे डॉक्टर को बुलाया गया, जो मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है और पोस्टमार्टम होने के बाद सौंप दिया जाएगा.
मल पहाड़ी के समीप बेपटरी हुए मालगाड़ी
पाकुड़ जिले के मलपहाड़ी के समीप मालगाड़ी की दो बोगियां बेपटरी हो गयी. इससे रेलखंड पर ट्रेनों के परिचाल बाधित हो गया है. रेलखंड प्रभावित होने से मालपहाडी और लोटामारा साइडिंग से कोयला और पत्थर का उठाव नहीं हुआ है. हालांकि, घटना की सूचना मिलते ही स्टेशन प्रबंधक, आरपीएफ और जीआरपी की टीम घटनास्थल पर पहंची और रेलखंड को चालू करने की प्रक्रिया में जुट गई है.