झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सूर्यग्रहण 2022: 25 अक्टूबर को लगेगा आंशिक सूर्यग्रहण, जानिए झारखंड के किस दो जगहों से देख सकेंगे लोग - Ranchi news

25 अक्टूबर को सूर्यग्रहण लग रहा है. यह सूर्यग्रहण झारखंड के दो जिलों में दिखाई देगा. इसमें रांची और हजारीबाग शामिल हैं. (Solar Eclipse 2022)

Partial solar eclipse
25 अक्टूबर को लगेगा आंशिक सूर्यग्रहण

By

Published : Oct 22, 2022, 7:57 PM IST

रांचीः25 अक्टूबर को आंशिक सूर्यग्रहण लग रहा है (Solar Eclipse 2022), जो देश के कई हिस्सों में देखा जाएगा. इसके साथ ही झारखंड के दो जिले रांची और हजारीबाग के साथ साथ आसपास के इलाके से आसमान साफ रहने पर कुछ मिनटों के लिए दिखाई देगा. कोलकाता मौसम केंद्र और पोजिशनल एस्ट्रोलॉजी सेंटर कोलकाता से जारी सूर्यग्रहण रिपोर्ट के विश्लेषण के आधार पर रांची मौसम केंद्र के वैज्ञानिक उपेंद्र श्रीवास्तव ने ईटीवी भारत को बताया कि रांची और हजारीबाग में सूर्यग्रहण दिखाई देगा.

यह भी पढ़ेंःसाल 2022 का पहला सूर्य ग्रहण आज, जानें कहां-कहां दिखेगा, भारत में क्या है समय

रांची और हजारीबाग में शाम 4ः48 बजे से सूर्यास्त तक सूर्यग्रहण दिखेगा. 25 अक्टूबर को हजारीबाग में सूर्यास्त शाम 5ः14 बजे और रांची में सूर्यास्त 5ः15 बजे होगा. हजारीबाग में करीब 27ः02 मिनट और रांची में 26ः06 मिनट सूर्यग्रहण देख सकेंगे.

देखें पूरी खबर


भारत में सूर्यास्त से ठीक पहले दिखने वाला सूर्यग्रहण कई हिस्सों में दिखेगा. वहीं झारखंड को लेकर पूर्वानुमान यह भी है कि रांची और हजारीबाग से विजिबल होने के बावजूद बादलों की वजह से इन दो जिलों के लोग सूर्यग्रहण का नजारा ना भी देख पाएं. इसकी वजह है कि अंडमान की खाड़ी में बन रहे निम्न दवाब का क्षेत्र बना है, जो साइक्लोन में तब्दील होने की संभावना है. इससे 25 और 26 अक्टूबर को झारखंड के ऊपर में बादल छाये रहने की संभावना है.

मौसम वैज्ञानिक उपेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि वैसे तो सूर्यग्रहण को देखने की ललक स्वाभाविक है. इसके बावजूद नंगी आंखों से सीधे सूर्यग्रहण नहीं देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि विशेष किस्म के चश्मे या फील्म के सहारे चंद सेकंड के लिए देख सकते हैं. उन्होंने कहा कि पानी और शीशे की मदद से उसकी छाया को देखना बेहतर होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details