झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के माता-पिता ने लगवाया कोरोना का टीका, झामुमो सुप्रीमो ने की लोगों से टीका लेने की अपील - झामुमो सुप्रीमो

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के पिता दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने सोमवार को कोरोना से बचाव के लिए स्वदेशी टीका कोवैक्सीन लगवाया. मुख्यमंत्री की मां और झारखंड मुक्ति मोर्चा की केंद्रीय उपाध्यक्ष रूपी सोरेन ने भी इस दौरान टीका लिया.

Parents of Chief Minister Hemant Soren get Corona vaccine
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के माता-पिता ने लगवाया कोरोना का टीका

By

Published : May 10, 2021, 10:59 PM IST

Updated : May 11, 2021, 9:22 AM IST

रांचीःझारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के पिता दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने सोमवार को कोरोना से बचाव के लिए स्वदेशी टीका कोवैक्सीन लगवाया. मुख्यमंत्री की मां और झारखंड मुक्ति मोर्चा की केंद्रीय उपाध्यक्ष रूपी सोरेन ने भी इस दौरान टीका लिया. इस दौरान उन्होंने दूसरे लोगों से भी टीका लगवाने की अपील की.

ये भी पढ़ें-14 मई से शुरू होगा 18+ का मुफ्त वैक्सीनेशन: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कांके रोड स्थित आवास पर सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जाकर दिशोम गुरु शिबू सोरेन,उनकी पत्नी रूपी सोरेन, मुख्यमंत्री के वरीय आप्त सचिव सुनील श्रीवास्तव, उनकी पत्नी सिहित 30 से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाया.

cm आवास में रह रहे हैं शिबू सोरेन

सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को मोरहाबादी में सरकारी आवास मिला है, वर्तमान में वहां भवन निर्माण विभाग रिनोवेशन का काम करवा रहा है. ऐसे में मुख्यमंत्री के पिता शिबू सोरेन अभी कांके रोड स्थित cm आवास में ही रह रहे हैं ,आज वहीं जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिबू सोरेन,रूपी सोरेन और अन्य लोगों को टीका लगाया.

वैक्सीनेटर टेरेसा तिग्गा ने लगाया गुरुजी को टीका

वैक्सीन लेकर स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम (जिसमे सिविल सर्जन और डॉक्टर भी शामिल थे ) सीएम आवास पहुंचीं थीं, जिसमें कई वैक्सीनेटर थे पर पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को टीका लगाने का मौका वैक्सीनेटर टेरेसा तिग्गा को मिला. टीका लगाने के बाद जब टेरेसा ने पूछा कि बाबा दर्द तो नहीं हुआ तो शिबू सोरेन ने टेरेसा का नाम पूछने के बाद उसकी प्रशंसा की और कहा कि पता ही नहीं चला और सुई लग गई.

अगस्त 2020 में कोरोना संक्रमित हो गए थे शिबू सोरेन

शिबू सोरेन कोरोना के पहले लहर में संक्रमित हो गए थे ,उनकी पत्नी एयर मुख्यमंत्री की मां रूपी सोरेन भी अगस्त 2020 में कोरोना संक्रमित हुई थीं. रूपी सोरेन का इलाज जहां घर पर ही हो गया था, वहीं शिबू सोरेन को पहले रांची मेदांता में भर्ती कराना पड़ा था फिर बेहतर इलाज के लिए 25 अगस्त 2020 को राजधानी एक्सप्रेस से गुरुग्राम मेदांता ले जाया गया था.

Last Updated : May 11, 2021, 9:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details