रांचीःराज्य के 63 हजार पारा शिक्षकों के साथ-साथ शिक्षा अभियान के तहत काम कर रहे कर्मचारियों को भी अब बीमा का लाभ मिलेगा. इसके लिए झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने योजना तैयार की है. इसका क्रियान्वयन भी शुरू कर दिया गया है.
यह भी पढ़ेंःझारखंड में अब पारा टीचर कहलाएंगे सहायक शिक्षक, शिक्षा मंत्री के साथ बैठक में हुआ फैसला
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से बीमा कंपनी के चयन के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसको लेकर टेंडर भी निकाल दिया गया है और जल्द ही बीमा कंपनी का चयन कर आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
बता दें कि रघुवर सरकार में पारा शिक्षक और कर्मचारियों के लिए वेलफेयर सोसाइटी बनाई गई थी. इस सोसाइटी को 10 करोड़ रुपये दिए गए थे. सरकार इस वेलफेयर सोसाइटी के जरिये कर्मचारियों को सामूहिक बीमा, दुर्घटना बीमा और सेवानिवृत्ति का लाभ देना चाहती है. इसके लिए कंपनी का चयन किया जा रहा है. चयनित कंपनी पांच लाख रुपये तक बीमा का लाभ देगी. इसके साथ ही वेलफेयर सोसाइटी का भी लाभ मिलेगा.
सामूहिक बीमा के तहत दुर्घटना में मृत्यु होने पर आश्रितों को पांच लाख रुपये तक सहायता राशि मिलेगी. आंशिक दिव्यांगता की स्थिति में नौकरी जाने पर बीमा राशि का 50 प्रतिशत और पूर्ण दिव्यांगता की स्थिति में शत-प्रतिशत बीमा राशि का भुगतान होगा. सामान्य मृत्यु के मामले में पांच लाख रुपये तक की राशि आश्रितों को मिलेगी. बीमा योजना की निगरानी रिव्यू कमेटी करेगी. विभागीय अधिकारी ने बताया कि सांप काटने की स्थिति में भी बीमा का लाभ मिलेगा. इसके साथ ही दुर्घटना या चिकित्सा को लेकर अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में अवैतनिक अवकाश वाले कर्मी को प्रतिदिन 500 रुपये के हिसाब से भुगतान किया जाएगा.