रांचीः पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पारा शिक्षकों ने 16 मार्च को भी अपने 5 दिवसीय विधानसभा घेराव के दूसरे दिन एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की राज्य इकाई के नेतृत्व में विधानसभा का घेराव किया. इस दौरान काफी संख्या में पारा शिक्षक साईं मंदिर के समीप मैदान में जुटे. घेराव के द्वितीय दिन चतरा, गोड्डा, गढ़वा, पश्चिमी सिंहभूम एवं सिमडेगा जिले के लगभग 5 हजार पारा शिक्षकों ने हुंकार भरी और हेमंत सरकार को चुनावी वादा याद दिलाया.
यह भी पढ़ेंःरेल मंत्री का देश को आश्वासन, रेलवे भारत की सम्पत्ति, नहीं होगा निजीकरण
पारा शिक्षकों ने इंकलाब जिंदाबाद, एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिंदाबाद, हेमंत सरकार वादा पूरा करो, गठबंधन के विधायक वादा पूरा करो के नारे लगाए एवं वर्तमान सरकार के असंवेदनशीलता पर नाराजगी व्यक्त की.