झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीएम  हेमंत सोरेन से मिला एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल, बताई अपनी पीड़ा - रांची में मुख्यमंत्री से मिला पारा टीचर संघ

सीएम हेमंत सोरेन से एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल मिला और पारा शिक्षकों ने मुख्यमंत्री से अपनी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया.

Para Teachers Association met Chief Minister
Para Teachers Association met Chief Minister

By

Published : Mar 5, 2020, 10:10 PM IST

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से नया विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल मिला. प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को मेमोरेंडम के माध्यम से पारा शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया.

पारा शिक्षकों ने मुख्यमंत्री से अपनी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया, साथ ही उन समस्याओं को दूर करने की अपील भी की इस अवसर पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर भी उपस्थित थे.

गौरतलब है कि स्थायीकरण और समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर पारा शिक्षक रघुवर सरकार के कार्यकाल से ही आंदोलनरत है और महागठबंधन की सरकार बनने से पारा शिक्षकों को एक उम्मीद भी जगी थी. इसी उम्मीद को लेकर पारा शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की और अपनी चिर परिचित मांगों से उन्हें एक बार फिर अवगत कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details