रांची:पंचायत सचिव अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को अभ्यर्थी कांग्रेस भवन के टॉप फ्लोर पर चढ़ गए और मेरिट लिस्ट जारी करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे. अभ्यर्थियों का कहना है कि कांग्रेस की ओर से आश्वासन दिया गया था, लेकिन मामले को अनसुना कर दिया गया. अब हम लोगों के पास कोई रास्ता नहीं बचा है.
कांग्रेस भवन के टॉप फ्लोर पर चढ़े पंचायत सचिव अभ्यर्थी, पार्टी पर वादाखिलाफी का लगाया आरोप
पंचायत सचिव अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर बुधवार को कांग्रेस भवन के टॉप फ्लोर पर चढ़ गए और मेरिट लिस्ट जारी करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे. अभ्यर्थियों ने कांग्रेस पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें:ध्यानचंद अवार्डी पूर्व ओलंपियन सिलवानुस डुंगडुंग का जन्मदिन आज, राज्य और देश के कोहिनूर हैं ये पूर्व खिलाड़ी
पंचायत सचिव अभ्यर्थियों का कहना है कि 4913 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें 3088 पंचायत सचिव अभ्यर्थियों का चयन करना था. जेएसएससी की ओर से मेरिट लिस्ट निकाली जानी थी. लेकिन सरकार ने अब तक कोई पहल नहीं की है. बता दें कि अभ्यर्थियों ने 12 अक्टूबर से लेकर 26 अक्टूबर तक मोरहाबादी मैदान में आमरण अनशन भी किया था. उस दौरान कांग्रेस ने यह आश्वासन दिया था कि एक महीने में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. प्रक्रिया शुरू नहीं होने से अभ्यर्थी आक्रोशित हैं और अपनी मांगों को लेकर जेएसएससी कार्यालय के पास धरना दे रहे हैं.