नई दिल्ली:झारखंड के पलामू से बीजेपी सांसद बीडी राम ने कहा कि वे शुक्रवार को लोकसभा में जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर प्राइवेट मेंबर बिल पेश करने वाले थे लेकिन विपक्ष के हंगामे के कारण यह पेश नहीं हो पाया. अब 6 अगस्त शुक्रवार को इस बिल को पेश करेंगे. यह कानून समय की मांग है.
बीडी राम ने कहा कि लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. संसाधन सीमित है और जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है. ऐसा होता रहा तो कठिन समस्या खड़ी हो जाएगी. बच्चों का पालन पोषण अच्छे से नहीं हो पाएगा. उनका सर्वांगीण विकास नहीं हो पाएगा. छोटा परिवार रहे और दो बच्चे रहें तो ज्यादा अच्छा रहेगा. यह बात जनता को बताने की जरूरत है.
सांसद बीडी राम से बातचीत की संवाददाता शशांक कुमार ने. यह भी पढ़ें:Jharkhand Politics: महंगाई और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत पर सियासत, कोई गरम तो कोई नरम!
बिल में जुर्माने का भी प्रावधान
भाजपा सांसद ने कहा कि-"मैंने अपने बिल में प्रावधान किया है कि 15 साल से ऊपर के जो बच्चे हैं उनको पॉपुलेशन कंट्रोल के बारे में पढ़ाया जाए. चाहे वह किसी भी कोर्स में हो. इसकी पढ़ाई कंपलसरी सब्जेक्ट के तौर पर कर दी जाए. जो लोग नौकरी करने लगते हैं और उनकी शादी हुई है या नहीं हुई है, उनसे अंडरटेकिंग लेना चाहिए कि हम 2 से ज्यादा बच्चे पैदा नहीं करेंगे. मैंने अपने बिल में यह भी प्रावधान दिया है कि अगर किसी के 2 बच्चे हैं तो एक बच्चे को मुफ्त शिक्षा और रोजगार की गारंटी सरकार की तरफ से देनी चाहिए. अगर जनसंख्या नियंत्रण कानून बनता है और जो लोग इसका उल्लंघन करेंगे तो उनको सजा मिलनी चाहिए. मैंने अपने बिल में प्रावधान दिया है कि 5 साल की जेल और 20 हजार रुपए जुर्माना वसूला जाए".
बीडी राम ने कहा कि विपक्षी दलों को इस कानून का समर्थन करना चाहिए. सभी धर्म के लोग चाहते हैं कि इस तरह का कानून बने. बता दें संसद में शुक्रवार को लोकसभा में जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर बीडी राम प्राइवेट मेंबर बिल पेश करने वाले थे लेकिन पेगासस जासूसी विवाद के मुद्दे पर विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा था जिसके चलते सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई. प्राइवेट मेंबर बिल शुक्रवार को ही पेश किया जाता है.