झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

CM जनसंवाद में दर्ज 23 शिकायतों की हुई समीक्षा, प्रधान सचिव ने अधिकारियों को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें दर्ज 23 शिकायतों पर समीक्षा की गई. मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव ने अधिकारियों की लापरवाही पर उनकी जमकर क्लास लगाई. उन्हें कई दिशा निर्देश भी दिए गए.

मुख्यमंत्री जन संवाद कार्यक्रम

By

Published : Jul 30, 2019, 9:34 PM IST

रांची: मंगलवार को आयोजित मुख्यमंत्री जनसंवाद में दर्ज 23 शिकायतों की साप्ताहिक समीक्षा की गई. इस दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने मामलों से संबंधित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए.

जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान सीएम के प्रधान सचिव ने सामुदायिक उपयोग की जमीन के गलत इस्तेमाल पर अधिकारियों को उचित कानूनी कार्रवाई का निर्देश दिया. वहीं, उन्होंने सभी जिलों के उपायुक्तों को लैंपस के सभी मामलों की समीक्षा कर योजनाओं को धरातल पर उतारने का निर्देश भी दिया. प्रधान सचिव ने उपायुक्तों को बीते वित्तीय वर्ष में लैंपस में हुए आवंटन के सभी मामलों की समीक्षा करते हुए लंबित बिलों का भुगतान जल्द करने का निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ें:-RSS प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे रांची, विशेष संपर्क अभियान में होंगे शामिल

प्रधान सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने उग्रवादी हिंसा में मारे गए सुखराम के परिजनों को एक सप्ताह के अंदर मुआवजा देने का निर्देश दिया है. अंबेडकर आवास योजना के तहत आवास की स्वीकृति के बावजूद भी एक लाभुक को आवास नहीं दिए जाने की शिकायत पर प्रधान सचिव ने जिले के नोडल अधिकारी को अगले मंगलवार तक आवास निर्माण कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया है, साथ ही उन्होंने अधिकारियों से उसकी रिपोर्ट सौंपने को कहा है.

अधिकारियों को हिदायत देते हुए सीएम के प्रधान सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने कहा कि अधिकारी शिकायतकर्ताओं की शिकायतों पर गौर करें. उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि फाइलों की फेंका फेंकी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी. दरअसल, फसल बीमा का लाभ अधिकारियों की उदासीनता के कारण एक लाभुक को उसका लाभ नहीं मिल रहा था और लाभुक ने इस मामले की शिकायत जनसंवाद में दर्ज कराई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details