रांची:राजधानी के रिम्स में 15 जून से ओपीडी सेवा शुरू हो जाएगी. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में आ रही कमी को देखते हुए रिम्स प्रबंधन की ओर से यह निर्णय लिया गया.
यह भी पढ़ेंःरिम्स में जल्द होगी ओपीडी सेवा बहाल, मरीजों को मिलेगा लाभ
शनिवार को रिम्स निदेशक की अध्यक्षता में सभी विभागाध्यक्ष की बैठक आयोजित की गई. बैठक में निर्णय लिया गया कि 15 जून यानी मंगलवार से नेत्र रोग विभाग, आंख कान और गला विभाग, चर्म रोग विभाग, न्यूरोलॉजी विभाग, कार्डियोलॉजी विभाग और यूरोलॉजी विभाग को चालू कर दिया जाएगा. इसके अलावा कुछ विभागों के ओपीडी को आने वाले कुछ दिनों में शुरू कर दी जाएगी.