झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंडः खेल शिक्षकों को प्रशिक्षित कर छात्रों को दी जाएगी बेहतर कोचिंग, योजना प्रारंभ - झारखंड में शारीरिक शिक्षकों का होगा प्रशिक्षण

झारखंड के बच्चों को गुणवत्ता शिक्षा देने के लिए राज्य सरकार शिक्षकों को प्रशिक्षित कर रही है. इस लेकर सोमवार से खेल शिक्षकों के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. इस ऑनलाइन प्रशिक्षण शिविर का संचालन 17 अक्टूबर तक होगा. इससे विद्यालय के शारीरिक शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षित किया जाएगा.

Online training of physical teachers started in ranchi
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद्

By

Published : Aug 18, 2020, 12:04 AM IST

रांची: सोमवार से खेल शिक्षकों के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. यह प्रशिक्षण शिविर जिलावार होगा. इस ऑनलाइन प्रशिक्षण शिविर का संचालन 17 अक्टूबर तक होगा. इससे विद्यालय के शारीरिक शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षित किया जाएगा. केंद्रीय स्तर के बाद अब राज्य स्तर पर भी खेलकूद शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण दिए जाने की योजना है.

यह प्रशिक्षण शिविर जिलावार आयोजित किया जा रहा है. 17 अक्टूबर तक राज्य के खेलकूद शिक्षक प्रशिक्षण ले सकेंगे, ताकि स्कूली बच्चों को भी इसका लाभ आगे जाकर मिल सके. यानी छात्रों को खेलकूद की बारीकियों से रूबरू कराने के लिए इसकी व्यवस्था की गई है. सोमवार से प्रशिक्षण शिविर का शुरुआत की गई.

हर रोज जिलावार शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. केंद्रीय स्तर के तमाम खेलकूद प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण दिए जाने को लेकर यह योजना बनाई गई है और इसी योजना की कड़ी में अब राज्य सरकार की ओर से भी यह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. इस प्रशिक्षण शिविर से प्रशिक्षकों के साथ-साथ विद्यार्थियों को भी लाभ मिलेगा.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस ने नेतृत्व परिवर्तन संबंधी संजय झा के दावे को किया खारिज

जानकारी के मुताबिक इस प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक शामिल हो रहे हैं. अब तक इसकी व्यवस्था न होने से छात्रों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा था. शिक्षकों को खेलकूद की नई पद्धतियों से रूबरू कराया जाएगा. स्कूली पाठ्यक्रमों और मैट्रिक इंटरमीडिएट में फिजिकल एजुकेशन की होगी पढ़ाई.

इधर राष्ट्रीय स्तर के शारीरिक साक्षरता कार्यक्रम का शुभारंभ भी सोमवार को हुआ. राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इसका उद्घाटन किया. इसके साथ ही 18 अगस्त से 17 अक्टूबर तक राज्य के शारीरिक शिक्षक और शारीरिक शिक्षा में रुचि रखने वाले शिक्षकों की ऑनलाइन ट्रेनिंग शुरू हो गई.

ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस में जुड़े खेल सचिव राहुल शर्मा की मानें तो झारखंड में खेलकूद के अच्छे अवसर हैं और यहां के लोगों में इसकी जागरूकता है. माध्यमिक और प्लस टू में इसे अनिवार्य विषय के रूप में अब रखा जाएगा. साथ ही मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा में भी इसे शामिल करने को लेकर निर्णय जल्द लिया जाएगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details