झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JEE मेन्स और नीट के विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी, अब ऑनलाइन कर सकेंगे परीक्षा की तैयारी - एनटीए

जेईई मेन और नीट परीक्षा की तैयारी अब विद्यार्थी ऑनलाइन कर पाएंगे. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इन परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन मेटेरियल उपलब्ध कराया है. जिससे विद्यार्थियों को तैयारी करने में आसानी होगी.

फाइल फोटो

By

Published : Aug 25, 2019, 1:47 PM IST

रांची: जेईई मेन्स और नीट की परीक्षा की तैयारी करना अब विद्यार्थियों के लिए काफी आसान हो गया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी अब ऑनलाइन ही इसकी तैयारी कर सकेंगे. इसकी व्यवस्था एनटीए ने ऑनलाइन उपलब्ध कराई है.

देखें पूरी खबर

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा परीक्षार्थियों के लिए ऑनलाइन मैटेरियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है. बता दें कि कई वर्षों के प्रश्नपत्रों के अलावा इस साइट पर जेईई मेन्स और नीट-यूजी के स्टूडेंट के लिए आईआईटी के प्रोफेसर और एक्सपर्ट का लेक्चर वीडियो उपलब्ध है .

इसमें केमिस्ट्री, मैथ्स, फिजिक्स और बायोलॉजी के रिडिंग मेटेरियल उपलब्ध कराये गये हैंं. वहीं, एनटीए ने विद्यार्थियों की सहूलियत को देखते हुए ऑनलाइन इसकी व्यवस्था की है. जिससे कि जेईई मेन्स और नीट परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो. अब विद्यार्थी ऑनलाइन ही परीक्षा की तैयारी कर पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details